नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्ति विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. इसके तहत अब छात्र 30 अप्रैल तक लेट फीस के साथ परीक्षा के लिए शुल्क जमा करा सकेंगे.
इग्नू की वेबसाइट पर जाकर करना होगा आवेदन
अब आवेदन करने वाले छात्रों को एक हज़ार रुपए लेट फीस के तौर पर भी जमा करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्र को इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इससे पहले जून सत्र की परीक्षा के लिए छात्र 15 अप्रैल तक फॉर्म जमा कर सकते थे.
10 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे छात्र
छात्रों को जून सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले असाइनमेंट जमा करना होगा. इसके बाद ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. छात्र को जून सत्र की परीक्षा के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा. वहीं परीक्षा के शुरू होने के 10 दिन पहले छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.