ETV Bharat / state

National Highway Jam: दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, महिला की मौत, लोगों ने किया जाम

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:10 PM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे नंबर वन पर भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा

नई दिल्ली: दिल्ली-चंडीगड हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में आकर लोगों ने रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रोटेस्ट उस वक्त शुरू हुआ, जब एक महिला का रोड पार करते समय टिकरी के पास एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. फिलहाल अभी मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की जा रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग वन जो, दिल्ली से हरियाना, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर जाता है. आज इस रोड पर लोगों को भीषण जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है. दरअसल, यहां 8 लेन का दोनों तरफ हाई वे बना हुआ है, लेकिन फुटओवर ब्रिज अभी तक नहीं बना है. जिस वजह से सभी लोगों को इस हाई वे को पैदल ही पार करना पड़ता है. यहां गाडियों की स्पीड हमेशा सौ के पार होती है और इस कारण हमेशा कोई न कोई बड़ा एक्सीडेंट होता रहता है.

बताया जा रहा है कि जीटी करनाल रोड के नजदीक रहने वाली एक महिला जो रोड क्रॉस कर रही थी, तभी वो बाइक हादसे का शिकार हो गई हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एकजुट होकर सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल - सांसद मनोज तिवारी

बता दें, अलीपुर थाना इलाके के खामपुर जीटी करनाल रोड पर पहले भी कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसी बात को लेकर उन्होंने सड़कों पर विरोध-पर्दशन किया है. जिसका नतीजा है कि लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, जीटी रोड पर जिस जगह लोगों ने जाम लगाया उसके पास स्कूल, दुकानें और रेस्टोरेंट आदि मौजूद है, जहां छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पार करते हैं. महिलाएं और बुजुर्ग भी रोड पार करते हैं. इस दौरान सभी लोग डर के साए में रोड पार करने को मजबूर हैं, कई बार लोग फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर चुके हैं. कई बार आश्वासन भी मिला, लेकिन इसपर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case : ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर भीषण हादसा

नई दिल्ली: दिल्ली-चंडीगड हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में आकर लोगों ने रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रोटेस्ट उस वक्त शुरू हुआ, जब एक महिला का रोड पार करते समय टिकरी के पास एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. फिलहाल अभी मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की जा रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग वन जो, दिल्ली से हरियाना, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर जाता है. आज इस रोड पर लोगों को भीषण जाम की समस्या से जुझना पड़ रहा है. दरअसल, यहां 8 लेन का दोनों तरफ हाई वे बना हुआ है, लेकिन फुटओवर ब्रिज अभी तक नहीं बना है. जिस वजह से सभी लोगों को इस हाई वे को पैदल ही पार करना पड़ता है. यहां गाडियों की स्पीड हमेशा सौ के पार होती है और इस कारण हमेशा कोई न कोई बड़ा एक्सीडेंट होता रहता है.

बताया जा रहा है कि जीटी करनाल रोड के नजदीक रहने वाली एक महिला जो रोड क्रॉस कर रही थी, तभी वो बाइक हादसे का शिकार हो गई हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एकजुट होकर सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया को रास्ते से हटाना चाहते हैं केजरीवाल - सांसद मनोज तिवारी

बता दें, अलीपुर थाना इलाके के खामपुर जीटी करनाल रोड पर पहले भी कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसी बात को लेकर उन्होंने सड़कों पर विरोध-पर्दशन किया है. जिसका नतीजा है कि लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, जीटी रोड पर जिस जगह लोगों ने जाम लगाया उसके पास स्कूल, दुकानें और रेस्टोरेंट आदि मौजूद है, जहां छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पार करते हैं. महिलाएं और बुजुर्ग भी रोड पार करते हैं. इस दौरान सभी लोग डर के साए में रोड पार करने को मजबूर हैं, कई बार लोग फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर चुके हैं. कई बार आश्वासन भी मिला, लेकिन इसपर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case : ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.