ETV Bharat / state

बुराड़ी में होली मिलन कार्यक्रम, विधायक संजीव झा ने बीजेपी पर साधा निशाना - बुराड़ी में फूलों की होली

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किरण महेश ठेकेदार ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. होली मिलन कार्यक्रम में लोगों को उपर पुष्प वर्षा किया गया. कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां. स्थानीय विधायक होली की बधाई देने के साथ-साथ निगम चुनाव टालने पर भाजपा को भी लिया जमकर आड़े हाथों.

HOLI MILAN BURARI
HOLI MILAN BURARI
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे भारत में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसके उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में बुराड़ी इलाके में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुराड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किरण महेश ठेकेदार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.

होली मिलन समारोह का आयोजन बुराड़ी मेन रोड स्थित ओम गार्डन में संपन्न हुआ. इस होली मिलन समारोह में स्थानीय विधायक संजीव झा सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं फूलों की होली भी खेली गई. उपस्थित सभी लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध होली भजन गायकों ने समा बांधा. इसके साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली गई जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

बुराड़ी में होली मिलन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: होली मिलन कार्यक्रम में सांसद ररमेश बिधूड़ी और पार्षद मनोज महलावत हुए शामिल

वहीं इस मौके पर विधायक संजीव झा ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जो गिले-शिकवे और मनमुटाव को दूर करके आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि आने वाले होली के त्योहार पर सभी लोग भाईचारे के साथ होली खेलें और एक-दूसरे के गले मिलकर पीछे के जो भी गिले-शिकवे हैं उसे भुला दें. विधायक संजीव झा ने होली की बधाई देने के साथ ही दिल्ली में निगम चुनाव टलवाने का बीजेपी पर आरोल लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आप की जीत से डर गई है, जिसके चलते वह एमसीडी चुनाव को टालवा कर पीछे से वार कर रही है.

कई घंटों तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद उठाया और पुष्प वर्षा के साथ जमकर होली की मस्ती में लोग झूमते हुए दिखाई दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे भारत में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इसके उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में बुराड़ी इलाके में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुराड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किरण महेश ठेकेदार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.

होली मिलन समारोह का आयोजन बुराड़ी मेन रोड स्थित ओम गार्डन में संपन्न हुआ. इस होली मिलन समारोह में स्थानीय विधायक संजीव झा सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं फूलों की होली भी खेली गई. उपस्थित सभी लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध होली भजन गायकों ने समा बांधा. इसके साथ-साथ विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली गई जिसे देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

बुराड़ी में होली मिलन कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: होली मिलन कार्यक्रम में सांसद ररमेश बिधूड़ी और पार्षद मनोज महलावत हुए शामिल

वहीं इस मौके पर विधायक संजीव झा ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जो गिले-शिकवे और मनमुटाव को दूर करके आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि आने वाले होली के त्योहार पर सभी लोग भाईचारे के साथ होली खेलें और एक-दूसरे के गले मिलकर पीछे के जो भी गिले-शिकवे हैं उसे भुला दें. विधायक संजीव झा ने होली की बधाई देने के साथ ही दिल्ली में निगम चुनाव टलवाने का बीजेपी पर आरोल लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आप की जीत से डर गई है, जिसके चलते वह एमसीडी चुनाव को टालवा कर पीछे से वार कर रही है.

कई घंटों तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद उठाया और पुष्प वर्षा के साथ जमकर होली की मस्ती में लोग झूमते हुए दिखाई दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.