ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के बहाने ठगी के आराेप में तीन गिरफ्तार

उत्तरी पश्चिमी जिला की साइबर पुलिस टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का भाडाफोड़ किया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के बहाने अब तक दो सौ से ज्यादा लोगों को ठगी करने का आराेप है. करीब तीस लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने छापा मार कर मुख्य संचालक समेत तीन को दबोचा.

तीन गिरफ्तार
तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. यह गिरोह अब तक करीब 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात अंजाम दे चुका है. पुलिस को जहांगीरपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि इसको एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमें उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर 50 परसेंट सब्सिडी पर लोन देने की बात कही गयी.

उन्हें लोन देने के नाम पर तीन हिस्सों में अलग-अलग सैंतीस हजार रुपये जमा करवा लिए. जब कॉल सेंटर कर्मचारियाें द्वारा फिर से पैसों की मांग हुई तो पीड़ित को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दी. एसएचओ विजेंद्र कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की गयी ताे पुलिस ने उत्तम नगर के एक फ्लैट में छापा मारा. जहां से पुलिस ने सलीम खान, ज्योति और मनीष नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से लग्जरी कार चुराकर तमिलनाडु में बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलीम नाम का व्यक्ति इस पूरे गिरोह का सरगना है. यह पहले भी कॉल सेंटर में काम कर चुका है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि सलीम उत्तरी भारत यानी हिंदी भाषी क्षेत्रों में ही कॉल करके अपने शिकार की तलाश करता था. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है. यह गिरोह अब तक करीब 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात अंजाम दे चुका है. पुलिस को जहांगीरपुरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि इसको एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिसमें उसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देने के नाम पर 50 परसेंट सब्सिडी पर लोन देने की बात कही गयी.

उन्हें लोन देने के नाम पर तीन हिस्सों में अलग-अलग सैंतीस हजार रुपये जमा करवा लिए. जब कॉल सेंटर कर्मचारियाें द्वारा फिर से पैसों की मांग हुई तो पीड़ित को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दी. एसएचओ विजेंद्र कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की गयी ताे पुलिस ने उत्तम नगर के एक फ्लैट में छापा मारा. जहां से पुलिस ने सलीम खान, ज्योति और मनीष नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से लग्जरी कार चुराकर तमिलनाडु में बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सलीम नाम का व्यक्ति इस पूरे गिरोह का सरगना है. यह पहले भी कॉल सेंटर में काम कर चुका है. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि सलीम उत्तरी भारत यानी हिंदी भाषी क्षेत्रों में ही कॉल करके अपने शिकार की तलाश करता था. फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.