नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, जिसकी वजह से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके बावजूद गोली चलने की घटनाएं हो रही है.
दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में महज कुछ ही घंटों में बदमाशों ने दो जगहों पर हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गए. बता दें कि गुरुवार शाम महिंद्रा पार्क थाना इलाके के जहांगीरपुरी में कुछ लोगों के बीच आपसी झगड़ा हुआ. इस दौरान हवाई फायरिंग की गई और जब तक पुलिस पहुंचती हमलावर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र में युवक के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
इस बीच शुक्रवार सुबह भी इसी इलाके में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. फायरिंग की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल महेंद्र पाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.