नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना स्थल पर दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर जरूर स्वाहा हो गया. फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
सोमवार सुबह बवाना इलाके में हाहाकार मच गया. दरअसल दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि आसपास की इमारत के लिए भी खतरा बन गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद एक के बाद एक दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत और घंटों बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, तब तक फैक्ट्री का लगभग सारा माल जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़े: परेड रिहर्सल के चलते कई मार्ग हुए बंद, जाम में फंसी दिल्ली
दमकल विभाग के असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर अजय शर्मा के अनुसार, सोमवार सुबह दमकल विभाग को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की खबर मिली थी. खबर मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. फायर ऑफिसर के मुताबिक, करीब 15 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम अभी भी जारी है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं आई है नुकसान कितने का हुआ है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास