नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान उपकार पर सफाई विभाग के एएसआई के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित एएसआई ने बवाना थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पीड़ित ने मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बयान दर्ज कर मेडिकल कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या था मामला: नगर निगम के एएसआई मुकेश कुमार ने कहा कि वह असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर वार्ड नंबर 28 के नरेला जोन में कार्यरत हैं. सुबह के वक्त सफाई कर्मचारियों से इलाके की सफाई करवा रहे थे और इस दौरान विधायक जय भगवान उपकार अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे और असी मुकेश कुमार के साथ बात शुरू की. विधायक ने असी को धमकी दी कि हमारे इलाके में साफ सफाई नहीं करते हो और इसके लिए तुम्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
-
केजरीवाल के गुंडे
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बवाना से AAP विधायक जयभगवान उपकार की गुंडागर्दी, सफाई कर्मचारी को घसीट कर बेरहमी से की पिटाई !#आप_के_गुंडे pic.twitter.com/l4VaLdYIOS
">केजरीवाल के गुंडे
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 20, 2023
बवाना से AAP विधायक जयभगवान उपकार की गुंडागर्दी, सफाई कर्मचारी को घसीट कर बेरहमी से की पिटाई !#आप_के_गुंडे pic.twitter.com/l4VaLdYIOSकेजरीवाल के गुंडे
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 20, 2023
बवाना से AAP विधायक जयभगवान उपकार की गुंडागर्दी, सफाई कर्मचारी को घसीट कर बेरहमी से की पिटाई !#आप_के_गुंडे pic.twitter.com/l4VaLdYIOS
पीड़ित ने बताया कि विधायक जय भगवान उपकार ने उसका गिरेबान पकड़कर रोड किनारे ले जाकर मारपीट शुरू की. साथ ही गाली गलौज भी किया. बीच बचाव करने पहुंचे एसआई के साथ भी बदसलूकी की. इस बात की जानकारी पीड़ित असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर ने पुलिस को दी. इसके बाद बवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद बवाना थाना पुलिस ने विधायक जय भगवान उपकार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: चाणक्यपुरी थाना इलाके में करीब पौने 2 किलो के सोने की लूट, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस पूरे मामले की जांच और पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के बाद जांच की जा रही है. हर पहलू से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.