नई दिल्ली: गर्मियों के बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के पुठ खुर्द इलाके का है, जहां प्लास्टिक वेस्ट के गोदाम में सोमवार रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे सामान को चपेट में ले लिया. घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी माहौल बन गया था.
दमकल विभाग को करीब रात 10 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिस पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. करीब रात एक बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के समय गोदाम के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन गोदाम के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें-नोएडा: सोसाइटी की AC में लगी भीषण आग, सिक्योरिटी गार्ड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बताया गया कि यह गोदाम सभी मानकों को पूरा करते हुए चलाया जा रहा था, लेकिन यहां आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है. इस इलाके में तमाम ऐसे गोदाम हैं जो गैरकानूनी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए हैं. जब इस तरीके के हादसे होते हैं तो ऐसे गोदामों में आग पर तुरंत काबू पाने के लिए जरूरी यंत्र तक उपलब्ध नहीं होते. इसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं. आग लगने का कारण, जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-Delhi Fire Incident: दिल्ली के फन सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, 67 लोग थे मौजूद