नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली में भजनपुरा के वजीराबाद मेन रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक बिल्डिंग में शनिवार को अचानक आग लग गई. इसमें झुलसकर एक महिला की मौत हो गई. कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. इसमें 20 से ज्यादा फायरकर्मी मौजूद थे. इसके बाद आग बुझाने की शुरुआत की गई, लेकिन बुझने की जगह आग ज्यादा ही भड़क उठी. इसके बाद और भी गाड़ियां मंगवाई गई.
इसके बाद असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर कौशल किशोर और एसटीओ किशन पाल के साथ 24 से ज्यादा दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. इसके बाद कूलिंग का काम शुरू किया गया. इस घटना में राहत की बात यह रही कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर चल रहे इंस्टीच्यूट में छुट्टी थी. इस कारण वहां कोई मौजूद नहीं था. आग की लपटें ऊपर की मंजिल पहुंच चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक, आगजनी में एक महिला की मौत हो गई. महिला का शव बेसमेंट के फैक्ट्री के बाथरूम में मिला है. जब आग पूरी तरह बुझा लिया गया तो मृतक महिला के पति ने फायर कर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी यहां काम करती थी. जब आग लगी तो वह अंदर ही फंसी रह गई. जब पूरे हिस्से की तलाशी ली गई तो जली हुई लाश बाथरूम में मिली. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.