नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए फैक्ट्री लाइसेंस की अंतिम तारीख को एक महीना आगे बढ़ा दिया है. साथ ही साथ फैक्ट्री लाइसेंस रिन्यू कराने पर लगने वाली लेट फीस को भी नॉर्थ एमसीडी ने इस वर्ष माफ कर दिया है.
इसी को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि निगम ने यह फैसला व्यापारियों की मांग को देखते हुए लिया है. साथ ही साथ वर्तमान में कोरोना और निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है.
व्यापारियों से फैक्ट्री लाइसेंस बनवाने की अपील
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में कई फैक्ट्री मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने अपना फैक्ट्री लाइसेंस नहीं बनवाया है. ऐसे में वह उन सभी फैक्ट्री मालिकों से अपील करते हैं कि निगम द्वारा दी जा रही रियायत का लाभ उठाएं. फैक्ट्री लाइसेंस बनवाएं और जिन फैक्ट्री मालिकों को अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना है, उसे रिन्यू करवाएं.
छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि इससे सीधे तौर पर व्यापारियों को भी फायदा होगा. व्यापारी वर्ग की भी मांग थी कि कोरोना काल को देखते हुए फैक्ट्री लाइसेंस की तारीख को ना सिर्फ आगे बढ़ाया जाए, बल्कि लेट फीस को भी माफ किया जाए.