ETV Bharat / state

मेयर जयप्रकाश ने लिया ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा, दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन - दिवाली से पहले वेतन नॉर्थ एमसीडी

दिल्ली के नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने अंतर्राष्ट्रीय ब्रिक्स नगर निगम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के समय को अपने लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बताया. वहीं निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर ईटीवी के द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को उनके हक का वेतन जारी किया जाएगा.

Mayor Jayaprakash attends BRICS conference
मेयर जयप्रकाश ने लिया ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए ब्रिक्स देशों के नगर निगम सम्मेलन में भाग लिया. जहां उन्होंने नॉर्थ एमसीडी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने संबोधन के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और नॉर्थ एमसीडी का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. अपने संबोधन के दौरान मेयर जयप्रकाश ने आगे कहा कि कोरोना का समय मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में पार्टी के नेतृत्व, निगम के कुशल कर्मचारियों और अधिकारियों की सहायता से हम कुछ हद तक महामारी के ऊपर लगाम लगाने में कामयाब हुए हैं.

दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

निगम देती है मुफ्त शिक्षा

उन्होंने बताया कि निगम राजधानी दिल्ली में 700 स्कूलों के माध्यम से लगभग 3 लाख 17 हजार 400 बच्चों को मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा देती है. साथ ही महामारी के दौरान हमारे शिक्षकों ने बहुत ही मेहनत से यह सुनिश्चित किया कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं, वेबीनार और मनोरंजन गतिविधियों से बच्चों को पढ़ाया जाए.

दिवाली से पहले मिलेगा नॉर्थ एमसीडी कर्मचारियों का वेतन

निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर सवाल पूछे जाने पर मेयर जयप्रकाश ने कहा कि हमने सितंबर माह तक डॉक्टर नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन जारी कर दिया है. दिवाली से पहले हम सभी कर्मचारियों का सितंबर माह तक का वेतन जारी कर देंगे. साथ ही साथ निगम कर्मचारियों को बोनस देने के लिए भी प्रबंध किया जा रहा हैं. हमें उम्मीद है कि सफलता मिलेगी.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए गए ब्रिक्स देशों के नगर निगम सम्मेलन में भाग लिया. जहां उन्होंने नॉर्थ एमसीडी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने संबोधन के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और नॉर्थ एमसीडी का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. अपने संबोधन के दौरान मेयर जयप्रकाश ने आगे कहा कि कोरोना का समय मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में पार्टी के नेतृत्व, निगम के कुशल कर्मचारियों और अधिकारियों की सहायता से हम कुछ हद तक महामारी के ऊपर लगाम लगाने में कामयाब हुए हैं.

दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा वेतन

निगम देती है मुफ्त शिक्षा

उन्होंने बताया कि निगम राजधानी दिल्ली में 700 स्कूलों के माध्यम से लगभग 3 लाख 17 हजार 400 बच्चों को मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा देती है. साथ ही महामारी के दौरान हमारे शिक्षकों ने बहुत ही मेहनत से यह सुनिश्चित किया कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं, वेबीनार और मनोरंजन गतिविधियों से बच्चों को पढ़ाया जाए.

दिवाली से पहले मिलेगा नॉर्थ एमसीडी कर्मचारियों का वेतन

निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर सवाल पूछे जाने पर मेयर जयप्रकाश ने कहा कि हमने सितंबर माह तक डॉक्टर नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन जारी कर दिया है. दिवाली से पहले हम सभी कर्मचारियों का सितंबर माह तक का वेतन जारी कर देंगे. साथ ही साथ निगम कर्मचारियों को बोनस देने के लिए भी प्रबंध किया जा रहा हैं. हमें उम्मीद है कि सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.