नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कार चलाते हुए आंख लगने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है. अलीपुर इलाके में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है. ये एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 44 बकोली गांव के पास का है.
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में बैठे तीन अन्य लोग घायल हो गए. हादसा उस वक़्त हुआ जब परिवार हरियाणा के मुरथल से दिल्ली के संगम विहार जा रहा था. हादसे के वक्त ड्राइवर अनुज को नींद आ गई. जिसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : खड़ी गाड़ी को बेकार कर दे रहे चोर, देखिए CCTV में कैद वारदात
हादसे की सूचना मिलने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस के द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान सुंदरलाल के रूप में हुई है. घायलों में बच्चे, महिला और एक पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि परिवार मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहा था. ड्राइवर अनुज पूरी रात सोया नहीं था, जिसकी वजह से उसे गाड़ी चलाते हुए नींद आ गई और हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई.
इस दौरान सुंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि अनुज, सती व उनका बेटा घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.