ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 11 में ई-रिक्शा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - रिक्शा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 इलाके में चोरों का आतंक लगातार जारी है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में ई-रिक्शा चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लेकिन पुलिस मामले में अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है.

बिंदापुर में स्कूटी लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
बिंदापुर में स्कूटी लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:03 PM IST

ई-रिक्शा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में चोरों का आतंक बना हुआ है.सर्दी और कोहरे का फायदा उठाकर चोर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों को पुलिस और सीसीटीवी कैमरों का कोई खौफ नहीं है. ताज़ा मामला रोहिणी सेक्टर 11 पॉकेट b-5 का है, जहां एक चोर चैन से बंधे एक ई-रिक्शा को चोरी करके फरार हो गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा लगा कर परेशान है. घटना के बाद पीड़ित ने बताया कि उसका पूरा परिवार पालने का एकमात्र साधन यही ई-रिक्शा था. जिसको खोजने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है, ऐसे में पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

बिंदापुर में स्कूटी लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने हथियार की नोक पर बिंदापुर इलाके में हुई स्कूटी लूट के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. इस मामले में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आयुष तिवारी उर्फ पंडित और पीयूष उर्फ आरडीएक्स के रूप में हुई है. ये दोनों महावीर एनक्लेव, डाबड़ी के रहने वाले हैं. आयुष बिंदापुर में हुई लूट के एक मामले में पहले से शामिल है, जबकि पीयूष के ऊपर पुराना कोई मामला नहीं है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है. इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूटी गई स्कूटी को भी बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 22 दिसंबर को मिलाप नगर इलाके में लूट की वारदात की सूचना बिंदापुर पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 3 लुटेरे पीड़ित स्कूटी लूटकर ले गए. पीड़ित के बयान पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

ई-रिक्शा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में चोरों का आतंक बना हुआ है.सर्दी और कोहरे का फायदा उठाकर चोर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों को पुलिस और सीसीटीवी कैमरों का कोई खौफ नहीं है. ताज़ा मामला रोहिणी सेक्टर 11 पॉकेट b-5 का है, जहां एक चोर चैन से बंधे एक ई-रिक्शा को चोरी करके फरार हो गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा लगा कर परेशान है. घटना के बाद पीड़ित ने बताया कि उसका पूरा परिवार पालने का एकमात्र साधन यही ई-रिक्शा था. जिसको खोजने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है, ऐसे में पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

बिंदापुर में स्कूटी लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने हथियार की नोक पर बिंदापुर इलाके में हुई स्कूटी लूट के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. इस मामले में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आयुष तिवारी उर्फ पंडित और पीयूष उर्फ आरडीएक्स के रूप में हुई है. ये दोनों महावीर एनक्लेव, डाबड़ी के रहने वाले हैं. आयुष बिंदापुर में हुई लूट के एक मामले में पहले से शामिल है, जबकि पीयूष के ऊपर पुराना कोई मामला नहीं है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है. इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूटी गई स्कूटी को भी बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 22 दिसंबर को मिलाप नगर इलाके में लूट की वारदात की सूचना बिंदापुर पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 3 लुटेरे पीड़ित स्कूटी लूटकर ले गए. पीड़ित के बयान पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया और छानबीन शुरू की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.