नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. दरअसल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी शिक्षकों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही साथ दिवाली के समय जिस बोनस की घोषणा की गई थी. वो मिलना तो दूर शिक्षकों का एरियर और एमएसपी भी अभी तक नहीं मिला है. जिसकी मांग पिछले काफी लंबे समय से की जा रही है.
शिक्षक भेजेंगे पोस्टकार्ड
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हड़ताल पर बैठे शिक्षक पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसके तहत सभी शिक्षक पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी सभी मांगे लिखकर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष, मेयर और कमिश्नर वर्षा जोशी को भेजेंगे. शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती. हम इसी तरह से धरने पर सिविक सेंटर के बाहर बैठे रहेंगे.
कंगाली के दौर से गुजर रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब एक बार फिर निगम के सभी शिक्षक सिविक सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
वेतन और एरियर देने की मांग
शिक्षकों की मांग है कि उनके 3 महीने का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए. साथ ही साथ सभी शिक्षकों का एरियर एमएसपी और दिवाली के समय जिस बोनस की घोषणा की गई थी. वो भी निगम के सभी शिक्षकों को दिया जाए. शिक्षकों का कहना है कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर वो भूख हड़ताल भी करेंगे.