नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले नॉन कॉलेजिएट एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की तीसरी कट ऑफ गुरुवार देर रात जारी कर दी गई. तीसरी कट ऑफ में 0.25 से लेकर 2 फीसदी तक मामूली गिरावट दर्ज की गई है. मिशन डीयू एडमिशन में लगे कई छात्रों को इससे दाखिले की उम्मीद है.
26 कॉलेजों में होती हैं NCWEB की पढ़ाई
एनसीवेब में छात्राओं के पास बीकॉम और बीए में एडमिशन लेने के लिए अभी भी मौका है. तीसरी कटऑफ के तहत छात्र शुक्रवार से एडमिशन ले सकेंगे. बता दें कि एनसीवेब की क्लास दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में आयोजित की जाती है.
मिरांडा हाउस कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए बीकॉम में 83 फीसदी कट ऑफ गई है, जबकि हंसराज कॉलेज और विवेकानंद कॉलेज में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं. वहीं बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स कॉम्बिनेशन में कट ऑफ 67 फीसदी से लेकर 72 फीसदी तक गई है.
मिशन डीयू एडमिशन
बीए प्रोग्राम के हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस कॉन्बिनेशन में 12 कॉलेजों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं. इसके अलावा कई कॉलेजों में बीए प्रोग्राम और बीकॉम के लिए एससी एसटी छात्रों को 40 फीसदी अंक होने पर भी एडमिशन मिल सकेगा.
बता दें कि इच्छुक छात्र एनसीवेब की तीसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत 26 से 29 जुलाई तक रोजाना 1:30 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इस दौरान रविवार यानी 28 जुलाई को एडमिशन नहीं होंगे.