नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय यानि (ED) के रडार पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और CM अरविंद केजरीवाल हैं. एजेंसी ने उन्हें तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया है, लेकिन वे पूछताछ के लिए जाएंगे या नहीं, इस पर मंगलवार शाम तक संशय बरकरार है.
पार्टी सूत्रों की मानें तो तीसरी बार भी केजरीवाल समन के बदले लीगल टीम से अपना जवाब भेजेंगे. CM पूछताछ के लिए पेश होंगे या नहीं? इस संबंध में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. कहा कि पार्टी कानून में विश्वास करती है और उसके अनुसार ही इस बारे में फैसला लेगी.
AAP ने समन पर उठाया सवालः ED ने लगातार तीन बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए तीन जनवरी यानी बुधवार को मुख्यालय बुलाया है. तीसरा समन तब भेजा था जब मुख्यमंत्री विपश्यना के लिए पंजाब गए थे. ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे समन पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि यह सब राजनीतिक साजिश है. क्योंकि मुख्यमंत्री ने दूसरे भेजे गए समन के जवाब में कहा था कि वह विपश्यना के लिए जा रहे हैं. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में समन भेजने का क्या औचित्य है?
यह भी पढ़ेंः AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 8 ठिकानों पर ED का छापा, पैसा लेकर नौकरी देने का है मामला
केजरीवाल बता चुके हैं गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरितः शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को पहले भी ED दो बार तलब कर चुकी है. इसका जवाब उनकी लीगल टीम ने 20 दिसंबर को दिया था. जिसमें कहा था कि वे हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं. ED का इस समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है. इसलिए समन वापस लिया जाए. उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है. उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
CBI कर चुकी है पूछताछः इससे पहले शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से CBI पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ अप्रैल 2023 में हुई थी. इसके बाद ED ने पहली बार नोटिस जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. फिर उसके बाद दूसरा समन जारी कर 21 दिसंबर को बुलाया था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ सरकारी गवाह अमित गुप्ता ने दर्ज कराया बयान