नई दिल्लीः कल हुई बारिश ने दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी. कुछ ही घंटों की बारिश की वजह से बुराड़ी से इब्राहिमपुर जाने वाली सड़क पर पूरी तरह पानी भरा गया. सड़क एक और से बंद है यदि आम दिनों में सड़क पर पानी भरा हुआ होता है तो लंबा जाम लग जाता है. लॉकडाउन होने की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं और सड़कें खाली पड़ी हुई है.
सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है और लोगों में बीमारी होने का डर भी सता रहा है. कोरोना महामारी के चलते लोगों में पहले ही डर का माहौल है, ऊपर से सड़कों पर गंदा पानी चिंता का सबब बना हुआ है.
लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार कोरोना से बचाने के लिए लोगों की मदद तो कर रही है. साथ ही सड़कों पर भरा हुआ गंदा पानी भी निकालने की कोशिश करें. जिससे कोरोना के साथ-साथ दूसरी बीमारी से भी बचाया जा सके.