नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसियों में से एक नार्थ एमसीडी में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक हर रोज नई परेशानियां उभर कर सामने आ रही है. आर्थिक बदहाली से जूझ रही निगम में इन दिनों प्रशासनिक व्यवस्था वित्तीय संकट के चलते चरमराई हुई है. जिसे लगातार सुधारा जा रहा है.
वेबसाइट में खराबी के कारण नहीं मिल पा रहा हाउस होल्ड लाइसेंस
पिछले 4 महीने में लगभग 1100 से ज्यादा आवेदन हाउस होल्ड के लाइसेंस के लिए आए थे. लेकिन उनमें से महज तीन से पांच लोगों को ही लाइसेंस दिया गया है. जिसके पीछे अधिकारियों के द्वारा वेबसाइट में तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है. निगम की वेबसाइट में तकनीकी खराबी होने की वजह से हाउस होल्ड उद्योग को लाइसेंस देने में दिक्कतें पेश आ रही है.हालांकि निगम अधिकारियों को तकनीकी खराबी जल्द ठीक करने के आदेश दिए गए है.
हर वार्ड में लगाए जाएंगे कैंप
इस पूरे मामले पर NDMC की स्थाई समिति अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत के दौरान कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से लाइसेंस समय पर जारी नहीं हो सके हैं. साथ ही अप्रैल महीने में लॉकडाउन लगने की वजह से भी ढाई महीने तक सब कुछ बंद रहा. जिसकी वजह से पूरी प्रक्रिया में देरी हुई है, लेकिन अब इस पूरे मामले तेजी से काम हो रहा है, साथ ही जनता की सुविधा को देखते हुए हर एक वार्ड में हाउस होल्ड उद्योग को लेकर लाइसेंस देने के लिए कैम्प भी लगाया जाएंगे.