ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, विजिबिलिटी 100 मीटर से हुई कम

दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे जलाए और आतिशबाजी की. इससे विजिबिलिटी पर काफी बुरा असर देखा गया. massive fireworks in Delhi, air quality index

दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी
दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 7:15 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ बारिश के बाद भी प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है, वहीं रविवार को दिवाली के दिन लोगों ने प्रदूषण की चिंता न करते हुए जमकर आतिशबाजी की. दिल्ली सरकार ने लोगों से यह अपील की थी कि दिवाली पर पटाखे न जलाएं, लेकिन रविवार को सारे नियम-कानून ताक पर रखे नजर आए.

हालांकि आतिशबाजी के कारण बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को प्रदूषण से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आतिशबाजी से आसमान धुआं-धुआं नजर आया. इसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई और 100 मीटर से आगे देखना मुश्किल सा नजर आया. वहीं सवाल यह भी है कि बैन के बावजूद भी पटाखे कैसे बिके क्योंकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि पटाखों पे प्रतिबंध होने के चलते प्रदूषण नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के परिवार से मिले CM केजरीवाल, कहा- हम सब एकजुट हैं, अंत में जीत सत्य की होगी

अब इस आतिशबाजी का असर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पर देखने को मिलेगा जो कि बारिश के बाद 'गंभीर' से 'खराब' श्रेणी में आ गया था, जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी. गौरतलब है कि प्रदूषण के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश के विकल्प को लेकर भी सोच रही थी. जिसमें 20-21 नवंबर तक कानपुर आईआईटी कानपुर की मदद से कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण में कमी लाई जाने वाली थी. वहीं पटाखे की बिक्री को लेकर बात की जाए तो इतनी कड़ाई के बाद भी पटाखों की इतनी अधिक बिक्री शासन-प्रशासन की विफलता को दर्शा रही है.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Ghaziabad: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

नई दिल्ली: राजधानी में जहां एक तरफ बारिश के बाद भी प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है, वहीं रविवार को दिवाली के दिन लोगों ने प्रदूषण की चिंता न करते हुए जमकर आतिशबाजी की. दिल्ली सरकार ने लोगों से यह अपील की थी कि दिवाली पर पटाखे न जलाएं, लेकिन रविवार को सारे नियम-कानून ताक पर रखे नजर आए.

हालांकि आतिशबाजी के कारण बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को प्रदूषण से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं आतिशबाजी से आसमान धुआं-धुआं नजर आया. इसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई और 100 मीटर से आगे देखना मुश्किल सा नजर आया. वहीं सवाल यह भी है कि बैन के बावजूद भी पटाखे कैसे बिके क्योंकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि पटाखों पे प्रतिबंध होने के चलते प्रदूषण नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के परिवार से मिले CM केजरीवाल, कहा- हम सब एकजुट हैं, अंत में जीत सत्य की होगी

अब इस आतिशबाजी का असर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पर देखने को मिलेगा जो कि बारिश के बाद 'गंभीर' से 'खराब' श्रेणी में आ गया था, जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी. गौरतलब है कि प्रदूषण के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश के विकल्प को लेकर भी सोच रही थी. जिसमें 20-21 नवंबर तक कानपुर आईआईटी कानपुर की मदद से कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण में कमी लाई जाने वाली थी. वहीं पटाखे की बिक्री को लेकर बात की जाए तो इतनी कड़ाई के बाद भी पटाखों की इतनी अधिक बिक्री शासन-प्रशासन की विफलता को दर्शा रही है.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Ghaziabad: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : Nov 13, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.