ETV Bharat / state

12 व 13 जनवरी को दिल्ली में जल संकट, जल बोर्ड ने लोगों से की पानी जमा करने की अपील - water crisis on January 12 and 13

दिल्ली जल बोर्ड नई पाइपलाइनों (वाटर मेन) के इंटर कनेक्शन पर काम कर रहा है. जिसके कारण राजधानी में जल आपूर्ति प्रभावित होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि हैदरपुर डब्ल्यूटीपी में इंटर कनेक्शन कार्य के कारण ज्यादातर इलाकों में 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से 13 जनवरी की रात 10 बजे तक पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी.

दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली जल बोर्ड
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को 12 और 13 जनवरी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि हैदरपुर जल उपचार संयत्र (डब्ल्यूटीपी) में बड़े स्तर पर पाइपलाइन का बदलने का काम चल रहा है. इसके 12 और 13 जनवरी को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने अपील की है कि लोग अपने घरों में पानी जमा कर लें. साथ ही लोगों के अनुरोध पर टैंकर की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना ​​है कि इस कार्य के बाद दिल्ली में पानी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. डीजेबी वर्तमान समय में 1000 से 1400 एमजीडी तक पानी का उत्पादन बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ यह हर उस घर में पाइपलाइन कनेक्शन का विस्तार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इन कॉलोनियों में प्रभावित होगी पानी की सप्लाईः दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, रमेश नगर, ख्याला, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, संत गढ़, गुरु नानक नगर, पॉकेट बी विकास पुरी, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, रवि नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा का हिस्सा, वज़ीरपुर, केशव पुरम, अशोक विहार- I, II और III और IV, जेजे कॉलोनी और गांव वजीरपुर, बंकर कॉलोनी, सावन पार्क, सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन, त्रि नगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, ओंकार नगर, लेखु नगर, हंसा पुरी, देवाराम पार्क, शांति नगर, जय माता मार्केट, जोर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहाट एन्क्लेव, लोक विहार, चंदर लोक हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, राम पुरा गांव, चंदर क्वार्टर, अशोक पार्क, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, गोल्डन पार्क, रामपुरा , निमरी कॉलोनी, भारत नगर, जेलर वाला बाग और आसपास के क्षेत्र, हैदरपुर गाँव, शालीमार बाग (सभी ब्लॉक), एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया, सिंघल पुर गाँव, शाही पुर गाँव, शालीमार गाँव, अम्बेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), खद्दर कॉलोनी, गोविंद मोहल्ला, आयुर्वेदिक जेजेसी, दीपाली एन्क्लेव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, इनकम टैक्स कॉलोनी पीतमपुरा, वैशाली एन्क्लेव, ज्वाला हेरी, जीएच-1 और 4, एसबीआई एन्क्लेव, पुष्कर एन्क्लेव, मीरा बाग और सभी आसपास के क्षेत्र, तरुण एन्क्लेव, दीपाली एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र चरण- II, ऋषि नगर, रानी बाग, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, आनंद विहार, शक्ति विहार, लोटस एन्क्लेव और अन्य सभी आस-पास के क्षेत्र, ए-1 से ए-6 ब्लॉक, बीजी 1 से 8 ब्लॉक, पॉकेट 1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, मुल्तान नगर, अवतार एन्क्लेव, शुभम एन्क्लेव, आरबीआई कॉलोनी, बी 1 से 4 ब्लॉक, ए 1,4,5,6, जीएच-2,3, जनता और सभी आसपास के क्षेत्र, करमपुरा, सरस्वती गार्डन, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, चांद नगर, इंदर पुरी, माया पुरी, टोडा पुर गांव, नरैना गांव और विहार, नरैना औद्योगिक क्षेत्र Phase - I और II, इंदर पुरी कॉलोनी और JJC, कीर्ति नगर, HMP कॉलोनी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किरारी गांव, अमन विहार, हरि एन्क्लेव- I और II, रमेश एन्क्लेव, करण विहार I से VI, प्रताप विहार I, II और III, प्रेम नगर-I, II और III किरारी, कृष्ण विहार, पूत कलां, बुध विहार जीओसी, बेगमपुर गांव, राजीव नगर, दीप विहार, रजनी विहार, सेक्टर-20 से 35 रोहिणी, शाहबाद गांव और डेयरी, प्रहलादपुर की विभिन्न कॉलोनियां, जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियाों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

इन नंबरों पर सहायता के लिए करें कॉलः साथ ही दिल्ली के लोग अनुरोध के लिए इन नंबरों पर डायल कर सकते हैं. 1916 (टोल फ्री नंबर), 01120873096 (एल ब्लॉक मंगोलपुरी वाटर इमरजेंसी), 011-27700231, (होलम्बी वाटर इमरजेंसी), 011-25281197 (पश्चिम विहार वाटर इमरजेंसी), 011- 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव वाटर इमरजेंसी), 9211447447 (फिलिंग प्वाइंट आर ब्लॉक राजेंद्र नगर), 9650092477 (सुल्तानपुरी फिलिंग प्वाइंट ई ब्लॉक), 9650911557 (किरारी फिलिंग प्वाइंट, किरारी यूजीआर), 011-27308015 (अशोक विहार वाटर इमरजेंसी) और 011-25223658 (पंजाबी बाग वाटर इमरजेंसी).

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस: अंजलि के घर से LCD टीवी की चोरी, सहेली निधि पर आरोप

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को 12 और 13 जनवरी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि हैदरपुर जल उपचार संयत्र (डब्ल्यूटीपी) में बड़े स्तर पर पाइपलाइन का बदलने का काम चल रहा है. इसके 12 और 13 जनवरी को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. बोर्ड ने अपील की है कि लोग अपने घरों में पानी जमा कर लें. साथ ही लोगों के अनुरोध पर टैंकर की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना ​​है कि इस कार्य के बाद दिल्ली में पानी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी. डीजेबी वर्तमान समय में 1000 से 1400 एमजीडी तक पानी का उत्पादन बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ यह हर उस घर में पाइपलाइन कनेक्शन का विस्तार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इन कॉलोनियों में प्रभावित होगी पानी की सप्लाईः दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के राजा गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, रमेश नगर, ख्याला, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, संत गढ़, गुरु नानक नगर, पॉकेट बी विकास पुरी, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, रवि नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा का हिस्सा, वज़ीरपुर, केशव पुरम, अशोक विहार- I, II और III और IV, जेजे कॉलोनी और गांव वजीरपुर, बंकर कॉलोनी, सावन पार्क, सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन, त्रि नगर, कन्हैया नगर, विश्राम नगर, नारंग कॉलोनी, चंदर नगर, ओंकार नगर, लेखु नगर, हंसा पुरी, देवाराम पार्क, शांति नगर, जय माता मार्केट, जोर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहाट एन्क्लेव, लोक विहार, चंदर लोक हर्ष विहार, राजा पार्क, श्रीनगर, राम पुरा गांव, चंदर क्वार्टर, अशोक पार्क, लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, गोल्डन पार्क, रामपुरा , निमरी कॉलोनी, भारत नगर, जेलर वाला बाग और आसपास के क्षेत्र, हैदरपुर गाँव, शालीमार बाग (सभी ब्लॉक), एफसी इंस्टीट्यूशनल एरिया, सिंघल पुर गाँव, शाही पुर गाँव, शालीमार गाँव, अम्बेडकर कॉलोनी (हैदरपुर), खद्दर कॉलोनी, गोविंद मोहल्ला, आयुर्वेदिक जेजेसी, दीपाली एन्क्लेव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा, इनकम टैक्स कॉलोनी पीतमपुरा, वैशाली एन्क्लेव, ज्वाला हेरी, जीएच-1 और 4, एसबीआई एन्क्लेव, पुष्कर एन्क्लेव, मीरा बाग और सभी आसपास के क्षेत्र, तरुण एन्क्लेव, दीपाली एन्क्लेव, वेस्ट एन्क्लेव, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र चरण- II, ऋषि नगर, रानी बाग, पुष्पांजलि एन्क्लेव, संत नगर, आनंद विहार, शक्ति विहार, लोटस एन्क्लेव और अन्य सभी आस-पास के क्षेत्र, ए-1 से ए-6 ब्लॉक, बीजी 1 से 8 ब्लॉक, पॉकेट 1 पश्चिम पुरी, हरि सिंह पार्क, मुल्तान नगर, अवतार एन्क्लेव, शुभम एन्क्लेव, आरबीआई कॉलोनी, बी 1 से 4 ब्लॉक, ए 1,4,5,6, जीएच-2,3, जनता और सभी आसपास के क्षेत्र, करमपुरा, सरस्वती गार्डन, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, चांद नगर, इंदर पुरी, माया पुरी, टोडा पुर गांव, नरैना गांव और विहार, नरैना औद्योगिक क्षेत्र Phase - I और II, इंदर पुरी कॉलोनी और JJC, कीर्ति नगर, HMP कॉलोनी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किरारी गांव, अमन विहार, हरि एन्क्लेव- I और II, रमेश एन्क्लेव, करण विहार I से VI, प्रताप विहार I, II और III, प्रेम नगर-I, II और III किरारी, कृष्ण विहार, पूत कलां, बुध विहार जीओसी, बेगमपुर गांव, राजीव नगर, दीप विहार, रजनी विहार, सेक्टर-20 से 35 रोहिणी, शाहबाद गांव और डेयरी, प्रहलादपुर की विभिन्न कॉलोनियां, जैन कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियाों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

इन नंबरों पर सहायता के लिए करें कॉलः साथ ही दिल्ली के लोग अनुरोध के लिए इन नंबरों पर डायल कर सकते हैं. 1916 (टोल फ्री नंबर), 01120873096 (एल ब्लॉक मंगोलपुरी वाटर इमरजेंसी), 011-27700231, (होलम्बी वाटर इमरजेंसी), 011-25281197 (पश्चिम विहार वाटर इमरजेंसी), 011- 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव वाटर इमरजेंसी), 9211447447 (फिलिंग प्वाइंट आर ब्लॉक राजेंद्र नगर), 9650092477 (सुल्तानपुरी फिलिंग प्वाइंट ई ब्लॉक), 9650911557 (किरारी फिलिंग प्वाइंट, किरारी यूजीआर), 011-27308015 (अशोक विहार वाटर इमरजेंसी) और 011-25223658 (पंजाबी बाग वाटर इमरजेंसी).

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस: अंजलि के घर से LCD टीवी की चोरी, सहेली निधि पर आरोप

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.