ETV Bharat / state

अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद ही चढ़ा प्रदूषण का पारा, 145 तक दर्ज AQI

दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. जहां एक तरफ लोगों को इस छूट के कारण राहत मिली है तो वहीं हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 दर्ज किया गया, जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है.

delhi pollution level increases as lockdown opens
छूट मिलते ही बढ़ा प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: अनलॉक-1 में बाजार खुल गए हैं और बसें भी सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. वहीं अब फिर से ऑटो, ई-रिक्शा की भरमार हो गई है. जिस कारण प्रदूषण का दुष्प्रभाव भी नजर आने लगा है. गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 दर्ज किया गया, उसे खराब की श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली में छूट मिलते ही बढ़ा प्रदूषण का स्तर



प्रदूषण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन के पिछले चरण में दिल्ली के सड़कों पर वाहनों की संख्या ना के बराबर थी और सभी कल कारखाने भी पूरी तरह से बंद थे.

जिस कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी हद तक ठीक हो चुका था. लेकिन अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद दिल्ली के सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है और सभी कल कारखाने भी पूरी क्षमता से चल रहे हैं.

जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी अनलॉक-1 के शुरुआती दिन है. जैसे-जैसे सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी वैसे-वैसे दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ता रहेगा.



क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
1.अलीपुर124
2.आनंद विहार202
3.अशोक विहार140
4.बवाना170
5.डीटीयू135
6.द्वारका195
7.दिलशाद गार्डन155
8.आईटीओ 206
9.जहांगीरपुरी 149
10.मुंडका174
11.नरेला150
12.पंजाबी बाग166
13.विवेक विहार 156

नई दिल्ली: अनलॉक-1 में बाजार खुल गए हैं और बसें भी सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. वहीं अब फिर से ऑटो, ई-रिक्शा की भरमार हो गई है. जिस कारण प्रदूषण का दुष्प्रभाव भी नजर आने लगा है. गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 दर्ज किया गया, उसे खराब की श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली में छूट मिलते ही बढ़ा प्रदूषण का स्तर



प्रदूषण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन के पिछले चरण में दिल्ली के सड़कों पर वाहनों की संख्या ना के बराबर थी और सभी कल कारखाने भी पूरी तरह से बंद थे.

जिस कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी हद तक ठीक हो चुका था. लेकिन अनलॉक 1 में मिली छूट के बाद दिल्ली के सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है और सभी कल कारखाने भी पूरी क्षमता से चल रहे हैं.

जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी अनलॉक-1 के शुरुआती दिन है. जैसे-जैसे सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी वैसे-वैसे दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ता रहेगा.



क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
1.अलीपुर124
2.आनंद विहार202
3.अशोक विहार140
4.बवाना170
5.डीटीयू135
6.द्वारका195
7.दिलशाद गार्डन155
8.आईटीओ 206
9.जहांगीरपुरी 149
10.मुंडका174
11.नरेला150
12.पंजाबी बाग166
13.विवेक विहार 156
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.