नई दिल्लीः आपसी कहासुनी के चलते सुरेंद्र नाम के पुलिसकर्मी ने दीपक गहलावत नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके की है. गोली लगने से दीपक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दीपक द्वारका इलाके में जिम चलाता था और सुरेंद्र शाहबाद डेयरी थाना इलाके में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है.
सुरेंद्र ने जब वारदात को अंजाम दिया तब दोनों दीपक की ब्रेजा गाड़ी में ही थे. उसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने रिवाल्वर से दीपक को गोली मार दी. सुरेंद्र उस वक्त वर्दी में नहीं था. उसने गोली सर्विस रिवाल्वर से मारी है या दूसरी किसी रिवाल्वर से इसकी जांच की जा रही है.
अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित किया
दीपक को आनन-फानन में नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि सुरेंद्र नशे में था और दीपक साथ शराब पीने के दौरान ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सुरेंद्र ने दीपक को गोली मार दी.
फिलहाल पुलिस ने कॉन्सटेबल सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जारी है. जिससे यह साफ हो सके कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दीपक का अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.