नई दिल्ली : उत्तरी बाहरी जिले में STF और स्वरूप नगर थाना पुलिस ने लूट और हत्या के मामले को सुलझाते हुए रेहान नाम के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 263 बैग पान मसाले का बरामद किया है. सर्विलांस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बरेली से हुई है.
दरअसल, 3 जुलाई को स्वरूप नगर थाना इलाके के जीटी करनाल रोड पर एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो तो मालूम चला कि अलीपुर इलाके से एक व्यक्ति ट्रक समेत गायब है. मामले को सुलझाने के लिए DCP राजीव रंजन ने स्पेशल टास्क फोर्स और स्वरूप नगर थाना की तीन अलग-अलग टीमें बनाई. इसके बाद इलाके में लगे CCTV कैमरे को खंगाला गया और लोकल इंफॉर्मेशन भी जुटाई गई. इसके बाद पुलिस को पता चला कि जिन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह यूपी और उत्तराखंड के आसपास कहीं छिपे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: गिल्ली डंडा खेल रहे नाबालिग पर चाकू से वार, पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा
ऐसे में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें में से दो को उत्तर प्रदेश में जांच कर रही थी. वहीं एक उत्तराखंड में जांच कर रही थी. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली के पास से छापेमारी कर रेहान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो और साथियों के साथ रेहान ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बेटी के दोस्त की गला दबाकर हत्या, फिर ठेले में लाश लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा