नई दिल्ली: बिहार से दिल्ली आकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को लाहौरी गेट थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली में हथियार के बल पर लूट, चोरी, स्नैचिंग व अन्य वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी बिजनेसमैन को अपना टारगेट बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनका प्रयोग आरोपी वारदातों को अंजाम देने में करते थे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से डिग्गी खोलने के इंस्ट्रूमेंट भी बरामद किए हैं. आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं. एक आरोपी कृष्णपाल उर्फ सूरज पर दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले सुलझाने का दावा कर रही है.
उत्तरी जिले के एडीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि 3 जून को शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो शख्स पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. जिन पर पुलिस को संदेह हुआ पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पीछाकर पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से पुलिस टीम ने एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए. बाइक पर पीछे बैठे शख्स की पहचान कृष्णपाल उर्फ सूरज के तौर पर हुई, जबकि बाइक चालक का नाम अंकित यादव है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः जीबीयू के हॉस्टल में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट, 33 लोग हिरासत में
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार के कटिहार जिले रहने वाले हैं और बिहार से वारदातों को अंजाम देने के लिए दिल्ली आते थे. इस दौरान दोनों पहाड़गंज के होटल में रुकते थे. आरोपियों ने इस दौरान सलीम नाम के शख्स से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए एक पिस्टल और कारतूस भी खरीदे थे. आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी अजित उन्हें वारदातों को अंजाम देने के लिए बाइक उपलब्ध करवाता था.
आरोपी वारदात को अंजाम देकर वापस बिहार चले जाते थे. आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने के लिए दिल्ली आकर वारदातों को अंजाम देते और लैविश लाइफ जीते थे. आरोपी कृष्ण पाल पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 14 दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले में दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी अंकित यादव के अपराधिक संलिप्तताओं की पुलिस टीम पड़ताल कर रही है. साथ ही पुलिस टीम आरोपियों को पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले सलीम और बाइकों का इंतज़ाम कराने वाले अजीत की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-Crime In Greater Noida: पत्नी की हत्या के मामला में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा