ETV Bharat / state

crime in delhi: घर की छत के जीने से मिला डेढ़ साल की बच्ची का शव, पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

वजीराबाद में गुमशुदा बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस बच्ची को पिछले 5 दिनों से ढ़ूंढ़ रही थी. पुलिस को बच्ची का शव बच्ची के घर के बगल वाले मकान से मिला. पुलिस को पड़ोसी परिवार पर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का शक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में घर की छत के जीने से डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने बच्ची का शव साथ वाले घर से ही बरामद किया. बच्ची करीब 5 दिन पहले लापता हुई थी. बच्ची के परिजन और पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे. लापता हुई बच्ची का पड़ोस की बिल्डिंग की छत से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके परिजनों का बुरा हाल है.

5 दिन से थी पुलिस को तलाश: दिल्ली के वजीराबाद गांव में 5 दिन पहले डेढ़ साल की बच्ची लापता हुई थी. बच्ची की तलाश पुलिस और परिजन कर रहे थे. शुक्रवार को बच्ची का शव हो पास की बिल्डिंग की छत पर पाया गया. पांचवी मंजिल की सीढ़ियों के ऊपर बनाए गए छप्पर के नीचे बच्ची का शव मिला जो खून से लथपथ कपड़े में लिपटा था. इससे साफ है कि बच्ची वहां गलती से नहीं गई और बच्ची के साथ जानबूझ कर किसी ने कुछ किया.

परिवार के लोग बच्ची के साथ हत्या के पहले गलत कार्य किए जाने की भी आशंका जाता रहे हैं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. पास के मकान में पांच मंजिल फ्लैट बने हुए हैं, जिसमें हर फ्लोर पर किराएदार रह रहे हैं. किस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पांचों मंजिल पर रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या, बडोला गांव का रहने वाला था शख्स

जांच में जुटी पुलिस: जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि पुलिस लगातार पूरे मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि बच्ची के साथ किसी दुष्कर्म जैसी घटना को भी अंजाम दिया गया है या नहीं और बच्ची की हत्या किस तरह से की गई है. फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आसपास के पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रक्षक बना भक्षक: दिल्ली में 22 वर्षीय युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में घर की छत के जीने से डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने बच्ची का शव साथ वाले घर से ही बरामद किया. बच्ची करीब 5 दिन पहले लापता हुई थी. बच्ची के परिजन और पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे. लापता हुई बच्ची का पड़ोस की बिल्डिंग की छत से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके परिजनों का बुरा हाल है.

5 दिन से थी पुलिस को तलाश: दिल्ली के वजीराबाद गांव में 5 दिन पहले डेढ़ साल की बच्ची लापता हुई थी. बच्ची की तलाश पुलिस और परिजन कर रहे थे. शुक्रवार को बच्ची का शव हो पास की बिल्डिंग की छत पर पाया गया. पांचवी मंजिल की सीढ़ियों के ऊपर बनाए गए छप्पर के नीचे बच्ची का शव मिला जो खून से लथपथ कपड़े में लिपटा था. इससे साफ है कि बच्ची वहां गलती से नहीं गई और बच्ची के साथ जानबूझ कर किसी ने कुछ किया.

परिवार के लोग बच्ची के साथ हत्या के पहले गलत कार्य किए जाने की भी आशंका जाता रहे हैं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. पास के मकान में पांच मंजिल फ्लैट बने हुए हैं, जिसमें हर फ्लोर पर किराएदार रह रहे हैं. किस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया, अब पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पांचों मंजिल पर रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या, बडोला गांव का रहने वाला था शख्स

जांच में जुटी पुलिस: जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि पुलिस लगातार पूरे मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा कि बच्ची के साथ किसी दुष्कर्म जैसी घटना को भी अंजाम दिया गया है या नहीं और बच्ची की हत्या किस तरह से की गई है. फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आसपास के पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रक्षक बना भक्षक: दिल्ली में 22 वर्षीय युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.