नई दिल्लीः बुराड़ी इलाके के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बुराड़ी सहित पूरे दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. लोगों के अंदर जागरूकता और डर दोनों ही दिखाई दे रहे हैं, जिसको देखते हुए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं. जहां शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन सेंटर पर कुर्सियां खाली दिखाई देती थीं, वहां अब लोगों के बैठने तक की जगह नहीं है. जिसको देखते हुए अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर के काउंटर भी बढ़ा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत
कोरोना के मामले भी बढ़े
दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की भी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में जरूरत है कि कोविड-19 से बचने के लिए जिन नियमों को बनाया गया है, उसका सख्ती से पालन किया जाए.