ETV Bharat / state

Crops Submerged: यमुना के जलस्तर ने फसलों पर फेरा पानी, किसान हुए मायूस - यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर जाने के बाद यमुना किनारे रहने वाले किसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां उनकी फसलें पानी में डूब चुकी हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

यमुना के जलस्तर ने फसलों पर फेरा पानी
यमुना के जलस्तर ने फसलों पर फेरा पानी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:31 PM IST

किसानों ने बताई स्थिति

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी में यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से यमुना किनारे स्थित खेत पानी में डूब गए. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश और हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर अब खतरे के निशान के ऊपर चला गया है.

आलम यह है कि यमुना किनारे रहने वाले किसान नाव में घरों से जरूरत का सामान ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि जलस्तर इतनी जल्दी बढ़ जाएगा. यहां पर किसानों ने ज्वार, मक्का, तुरई, लौकी और हरी मिर्च आदि सब्जियों की बुवाई की थी, लेकिन अब फसलों का नुकसान होने से उनके माथे पर शिकन आने लगी है. ये लोग दो-तीन दिन बाद फसलों को काटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जलस्तर बढ़ने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और सड़क धंसी, फोटो में देखिए बारिश से हुई तबाही

बता दें, बुराड़ी के रिहायशी इलाके में पहले करीब 10 फीट ऊंचा बांध बनाया गया है. इस पर एक सड़क भी बनाई गई है, जिसके चलते रिहायशी इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं है. लेकिन यमुना की तरफ जितनी भी फसलें थी, सब की सब डूब चुकी हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से इसके लिए न ही कोई सूचना दी गई और न कोई टेंट आदि लगाए गए. किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द टेंट की की जाए, जिससे वे अपनी झोपड़ी और खेतों से दूर सुरक्षित ठिकाने पर कुछ दिनों तक गुजर-बसर कर सकें.

यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: यमुना में बढ़ रहा पानी, 70 हजार लोगों के बेघर होने का खतरा!

किसानों ने बताई स्थिति

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी में यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से यमुना किनारे स्थित खेत पानी में डूब गए. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश और हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना का जलस्तर अब खतरे के निशान के ऊपर चला गया है.

आलम यह है कि यमुना किनारे रहने वाले किसान नाव में घरों से जरूरत का सामान ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि जलस्तर इतनी जल्दी बढ़ जाएगा. यहां पर किसानों ने ज्वार, मक्का, तुरई, लौकी और हरी मिर्च आदि सब्जियों की बुवाई की थी, लेकिन अब फसलों का नुकसान होने से उनके माथे पर शिकन आने लगी है. ये लोग दो-तीन दिन बाद फसलों को काटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जलस्तर बढ़ने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और सड़क धंसी, फोटो में देखिए बारिश से हुई तबाही

बता दें, बुराड़ी के रिहायशी इलाके में पहले करीब 10 फीट ऊंचा बांध बनाया गया है. इस पर एक सड़क भी बनाई गई है, जिसके चलते रिहायशी इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं है. लेकिन यमुना की तरफ जितनी भी फसलें थी, सब की सब डूब चुकी हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से इसके लिए न ही कोई सूचना दी गई और न कोई टेंट आदि लगाए गए. किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द टेंट की की जाए, जिससे वे अपनी झोपड़ी और खेतों से दूर सुरक्षित ठिकाने पर कुछ दिनों तक गुजर-बसर कर सकें.

यह भी पढ़ें-Rain In Delhi: यमुना में बढ़ रहा पानी, 70 हजार लोगों के बेघर होने का खतरा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.