नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी वार्ड नंबर 84 के पार्षद रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से नहीं निभाई.
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने यहां के खराब हो चुके ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया है. यहां पर बरसात के बाद लगातार जलभराव की शिकायतें मिलती हैं. निगम ने भी 4 स्थानों को चिन्हित करके वहां पर पंप लगाए हैं. ताकि जलभराव को रोका जा सके, लेकिन सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की हालत खराब होने की वजह से पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में बड़े स्तर पर अब जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है.
'निगम कर रही है फंड लाने का हर संभव प्रयास'
रविंद्र कुमार ने बातचीत में कहा कि निगम लगातार ना सिर्फ केंद्र सरकार से फंड को लेकर बातचीत कर रही है, बल्कि दिल्ली सरकार से भी हम लगातार फंड की मांग कर रहे है. जैसे ही निगम को केंद्र की ओर से फंड जारी किया जाता है. तुरंत निगम पुरानी दिल्ली के क्षेत्र की सड़कों की रिपेयर शुरू करवा देगी. जिससे कि जनता को राहत मिले.
वार्ड नंबर-84 से पार्षद रविंद्र कुमार ने बातचीत के कहा कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में जलभराव की समस्या के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. निगम लगातार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है. ताकि जनता को जलभराव की समस्या से राहत दी जा सके, लेकिन दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.