नई दिल्लीः हाल ही में हुए नॉर्थ एमसीडी के हाउस में पार्किंग और विज्ञापन ठेकेदारों को निगम के द्वारा आर्थिक रियायत दी गई है. जिसको लेकर हाउस में विपक्ष के द्वारा विरोध भी दर्ज कराया गया था. इस पूरे मामले के ऊपर कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
मुकेश गोयल ने कहा की नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार पार्किंग और विज्ञापन ठेकेदारों की सरकार बन कर रह गई है.आज निगम की सत्ता को यही पार्किंग और विज्ञापन के ठेकेदार चला रहे हैं. इन्हीं ठेकेदारों के हिसाब से ना सिर्फ नियम तय किए जाते हैं, बल्कि तमाम प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निगम जिस वित्तीय संकट से गुजर रही है. उसको देखते हुए पार्किंग और विज्ञापन ठेकेदारों को इस तरह की रियायत दिया जाना गलत है और भाजपा अपने निजी हितों को साधने के लिए इस तरह के फैसले ले रही है.
'रियायत देने की आवश्यकता नहीं थी'
उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम की वित्तीय हालत को देखते हुए पार्किंग और विज्ञापन ठेकेदारों को किसी प्रकार की कोई रियायत देने की आवश्यकता नहीं थी. लेकिन भाजपा ने जिस तरह से यह प्रस्ताव पारित किया है. वह दिखाता है कि आज निगम की सत्ता की चाबी पार्किंग और विज्ञापन ठेकेदारों के हाथ में है.