नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एक बार फिर पीला पंजा चला. खेती की जमीन पर बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर प्रशासनिक ने कार्रवाई की. एसडीएम की मौजूदगी में आज करीब दो किल्ले में बसाई जा रही कॉलोनी में डेमोलिशन की कार्रवाई की गई.
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई
बुराड़ी विधानसभा कि सुनील कॉलोनी चर्च के नजदीक अवैध कॉलोनी में एक बार फिर से डैमोलिशन की कार्रवाई की गई. यहां कुछ ही दिन पहले करीब दो किल्ले में अवैध कॉलोनी बसाने का काम शुरू हुआ था. जिस पर आज प्रशासन द्वारा पीला पंजा चलाया गया. इस कॉलोनी के आसपास भी कई ऐसी कॉलोनियां है, जो अवैध तरीके से बसाई जा रही हैं और वहां पर भी समय-समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है.
अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनी
जानकारी के मुताबिक बुराड़ी के ही रहने वाले एक भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से इस कॉलोनी को बसाने का काम किया जा रहा था. बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर हरे-भरे खेतों को उजाड़ कर कंक्रीट की खेती करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है. बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियों की बसावट है और यहां आए दिन नई-नई अवैध कालोनियां बसाने का काम गैरकानूनी तरीके से किया जाता है.
बुराड़ी में अवैध निर्माण पर हुआ डिमोलिशन, लोगों ने किया विरोध
ऑक्सीजन की कमी और प्रदूषण से जूझती दिल्ली में पेड़ों की कटाई
कुछ ही समय पहले कोविड-19 महामारी के दौरान लोग ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा रहे थे. वहीं दूसरी ओर भूमाफिया हरे-भरे खेतों को उजाड़ कर प्रदूषण फैलाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में खेतों को डालकर कॉलोनी बसाने से लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन भूमाफिया इन सब चिंताओं से दूर सिर्फ अपनी जेब गर्म करने के चलते भ्रष्टाचार के सहारे खेतों को उजाड़ कर अवैध कॉलोनी बसाने का काम करते रहते हैं.