नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में खाली प्लॉटों पर हो रही गंदगी की खबर ईटीवी भारत ने चलाई थी. जिसके बाद देर से ही सही, लेकिन नगर निगम द्वारा खाली प्लॉटों से गंदगी और मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया है.
यहां जेसीबी लगाकर के खाली प्लॉटों की साफ-सफाई की जा रही है. बता दें कि दिल्ली के लोग पहले ही कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त हैं. वहीं बुराड़ी इलाका भी इससे अछूता नहीं रहा है. बुराड़ी के चंदन विहार कॉलोनी में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
बारिश से पहले सफाई का दावा
गनीमत रही कि बुराड़ी इलाके में लगातार बारिश नहीं हो रही है. वहीं अब नगर निगम द्वारा दावा किया जा रहा है कि बरसात से पहले खाली प्लॉटों को साफ कर लिया जाएगा. जिससे इलाके के लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सके.