नई दिल्ली : सिविक सेंटर में आज(मंगलवार) को सफाई कर्मचारियों के सभी यूनियनों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी. बैठक को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा ठेकेदारी का नोटिस जारी करने के बाद बुलाया गया था.
बैठक में सभी यूनियन शामिल हुए
बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर सफाई कर्मचारी को पक्का करने की मांग उठाई जा रही है. जिसके बाद अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक नोटिस जारी किया है. जिसके अंदर एक कंपनी को सफाई कर्मचारियों का ठेका देने की बात सामने आ रही हैं. इस पूरी बात को लेकर सफाई कर्मचारी गुस्से में हैं और इसी मुद्दे पर कर्मचारियों ने आज यूनियनों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सफाई कर्मचारियों की तमाम यूनियन शामिल हुए थे.
सफाई कर्मचारियों की यूनियन के नेताओं ने ईटीवी भारत को बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है, हम उसकी निंदा करते हैं और पूरे सफाई कर्मचारी परिवार में इसके खिलाफ गहरा रोष है. उन सब ने कहा कि हम लोगों ने अपनी सारी जिंदगी निगम और लोगों की सेवा में लगा दी है. उसके बाद इस तरह की खबर सामने आती है कि सफाई कर्मचारियों को अब ठेके के आधार पर रखा जाएगा जो बहुत गलत है और हम इसके खिलाफ हैं.
सफाई कर्मचारियों की सीधे तौर पर मांग है कि 2017 तक रखे सभी सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ, जितने भी फोर्थ क्लास के कर्मचारी नगर निगम में रखे गए हैं, उन सभी को पक्का किया जाए और इस तरह से कमिश्नर के सिर्फ दस्तखत करने से निगम जो ठेकेदारी की प्रथा शुरू करने जा रहे हैं. वह प्रथा हम शुरू होने नहीं देंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
यूनियन की लगातार हो रही है बैठकें
बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के ठेकेदारी के आदेश जारी करने के बाद सफाई कर्मचारियों में रोष की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके बाद लगातार सफाई कर्मचारियों की यूनियन की बैठकें हो रही हैं.