ETV Bharat / state

शाहबाद डेरी में पार्कों की बदहाली से परेशान बच्चों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोला - Children protested against councilor

दिल्ली के शाहबाद डेरी में पार्कों की दयनीय हालात से परेशान होकर अब बच्चों ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बच्चों ने हाथों में तख्ती-बैनर लेकर निगम पार्षद के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. बच्चों की मांग है कि पार्कों की स्थिति को सुधारा जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:34 PM IST

पार्कों की बदहाली से परेशान बच्चों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोला

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को करीब छह महीने बीत चुके हैं, इस बीच कई निगम पार्षदों ने अपने क्षेत्र की बागडोर संभालते हुए जन संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने निगम पार्षद के कार्यों की जिम्मेदारी भी संभाल ली है. वहीं, बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शाहबाद डेरी इलाके के पार्कों की बदहाली को लेकर लोगों में निगम पार्षद के प्रति रोष देखने को मिल रहा है. शाहबाद डेयरी के सी ब्लॉक में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.

यहां पार्कों की दयनीय हालत से परेशान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मांगों को लेकर निगम पार्षद के खिलाफ रोष प्रकट किया. दरअसल शाहबाद डेरी के पार्कों में जलभराव की वजह से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. पार्कों में गंदा पानी भरने की वजह से बच्चों के लिए पार्कों में खेलना मुश्किल हो गया है. पार्कों की हालत बेहद खराब है, जिसको लेकर बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार

बच्चों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं करते. जिसका खामियाजा यहां के रहने वाली जनता को पूरे 5 साल भुगतना पड़ता है. बच्चों ने कहा कि गर्मी का माहौल है, राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश भी हो रही है. जिसकी वजह से पार्कों में गंदा पानी जमा हो गया है और मच्छर भी पनपने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे इलाके में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है.

गौरतलब है कि शाहबाद डेरी की यह तस्वीर वास्तव में किसी भयावह स्थिति से कम नहीं है. आलम यह है कि यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. इसी का परिणाम है कि अब यहां के बच्चों ने भी अपने जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि इन बच्चों की आवाज आखिर कब तक जनप्रतिनिधि की कानों तक पहुंचती हैं, ताकि स्थानीय निवासियों को इस नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके.


यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या के प्रयास में थे शामिल

पार्कों की बदहाली से परेशान बच्चों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोला

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को करीब छह महीने बीत चुके हैं, इस बीच कई निगम पार्षदों ने अपने क्षेत्र की बागडोर संभालते हुए जन संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने निगम पार्षद के कार्यों की जिम्मेदारी भी संभाल ली है. वहीं, बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शाहबाद डेरी इलाके के पार्कों की बदहाली को लेकर लोगों में निगम पार्षद के प्रति रोष देखने को मिल रहा है. शाहबाद डेयरी के सी ब्लॉक में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.

यहां पार्कों की दयनीय हालत से परेशान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मांगों को लेकर निगम पार्षद के खिलाफ रोष प्रकट किया. दरअसल शाहबाद डेरी के पार्कों में जलभराव की वजह से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. पार्कों में गंदा पानी भरने की वजह से बच्चों के लिए पार्कों में खेलना मुश्किल हो गया है. पार्कों की हालत बेहद खराब है, जिसको लेकर बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर खड़े हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार

बच्चों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं करते. जिसका खामियाजा यहां के रहने वाली जनता को पूरे 5 साल भुगतना पड़ता है. बच्चों ने कहा कि गर्मी का माहौल है, राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश भी हो रही है. जिसकी वजह से पार्कों में गंदा पानी जमा हो गया है और मच्छर भी पनपने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे इलाके में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है.

गौरतलब है कि शाहबाद डेरी की यह तस्वीर वास्तव में किसी भयावह स्थिति से कम नहीं है. आलम यह है कि यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. इसी का परिणाम है कि अब यहां के बच्चों ने भी अपने जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि इन बच्चों की आवाज आखिर कब तक जनप्रतिनिधि की कानों तक पहुंचती हैं, ताकि स्थानीय निवासियों को इस नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके.


यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, टिल्लू ताजपुरिया के भाई की हत्या के प्रयास में थे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.