नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में महिला के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन से चार बदमाशों ने महिला को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा. पिटाई का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी से मिला है.
पीड़ित महिला ने स्थानीय विधायक पर मारपीट कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढे़ं- महिला साथी से मारपीट मामला: दिल्ली बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष राजीव खोसला पर 40 हजार का जुर्माना
पुलिस द्वारा लिखी गई FIR में विधायक का जिक्र जरूर है लेकिन अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी या पूछताछ नहीं होने से महिला नाराज है. इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो कुछ की तलाश जारी है. विधायक वंदना कुमारी ने इस मामले पर बोलने से मना कर दिया और उनका ऑफ कैमरा यही कहना था अपनी पॉपुलरटी के लिए इस तरह के कार्य कुछ लोग करते हैं उनका इस से कोई संबंध नहीं है.