ETV Bharat / state

Delhi Police: कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, हुआ फरार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:16 PM IST

कश्मीरी गेट इलाके में कार के चालक ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. घायल को आईएसबीटी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कश्मीरी गेट पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: सिविल लाइंस जोन के कश्मीरी गेट इलाके में तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी के दौरान इनोवा कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पीड़ित की शिकायत पर कश्मीरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और नंबर के आधार पर कार चालक की पड़ताल में जुट गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: पार्क में खेल रहा था बच्चा, स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला, पिता ने दर्ज कराया केस

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके में इनोवा कार चालक ने ड्यूटी के दौरान सिविल लाइंस जोन में तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार (59) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पीड़ित को कमर में चोट आई और उनका वायर लेस सेट भी टूट गया. नरेंद्र कुमार ने खुद तो संभालते हुए उठकर इनोवा चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया.

घायल सब इंस्पेक्टर ने कार का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस चालक की तलाश कर रही है. पीड़ित ने घटना की सूचना कश्मीरी गेट पुलिस को दी. तब तक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए आइसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जा चुके थे. पीड़ित पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे बयान देने की स्थिति में नहीं थे. दो दिन के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहते हैं.

घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस अभी तक आरोपी कार चालक को तलाश नहीं कर सकी है. जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस फोर्स अभी जी-20 कार्यक्रम में व्यस्त है. लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं

नई दिल्ली: सिविल लाइंस जोन के कश्मीरी गेट इलाके में तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी के दौरान इनोवा कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए आईएसबीटी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पीड़ित की शिकायत पर कश्मीरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और नंबर के आधार पर कार चालक की पड़ताल में जुट गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: पार्क में खेल रहा था बच्चा, स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला, पिता ने दर्ज कराया केस

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके में इनोवा कार चालक ने ड्यूटी के दौरान सिविल लाइंस जोन में तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार (59) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में पीड़ित को कमर में चोट आई और उनका वायर लेस सेट भी टूट गया. नरेंद्र कुमार ने खुद तो संभालते हुए उठकर इनोवा चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया.

घायल सब इंस्पेक्टर ने कार का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस चालक की तलाश कर रही है. पीड़ित ने घटना की सूचना कश्मीरी गेट पुलिस को दी. तब तक अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए आइसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जा चुके थे. पीड़ित पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे बयान देने की स्थिति में नहीं थे. दो दिन के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहते हैं.

घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए गए बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस अभी तक आरोपी कार चालक को तलाश नहीं कर सकी है. जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस फोर्स अभी जी-20 कार्यक्रम में व्यस्त है. लेकिन जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.