नई दिल्लीः बुराड़ी थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में ट्रैप लगाकर एक गैंग के चार नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पकड़ा है. बुराड़ी इलाके में लगातार बढ़ रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को रोकना बुराड़ी थाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इस गैंग में अधिकतर नाबालिग ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान बुराड़ी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से की. पुलिस टीम को आरोपियों की लीड मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर चार नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया. गिरोह का मुख्य सरगना अंकित (19) है, जो नाबालिगों के गैंग के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को बुराड़ी इलाके में लगातार अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के बाद चार मामले सुलझाने का भी दावा किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में बीते कई दिनों में वाहन चोरी की कई वारदातें सामने आई. पुलिस ने ट्रैप लगाकर वाहन चोरो को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर की, जिससे पुलिस टीम को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपी नाबालिग हैं, जबकि उनके साथ एक शख्स भी है जो इस गैंग के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ते हुए इनके पास से चोरी की चार बाइक और एक स्नैच किए हुए मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 24 घंटे में दो मासूमों के साथ घिनौनी वारदात, हिरासत में दो नाबालिग
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने बुराड़ी, सुभाष पैलेस और रानी बाग इलाके में वाहन चोरी किए हैं. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से पल्सर, यामाहा एफजेड बाइक और स्कूटी बरामद की है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के आधार पर आरोपियों के अन्य साथियों की पहचान कर रही है जो इस वारदात में उनके साथ शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल