ETV Bharat / state

पुलिस ने वर-वधू को दिया सैनिटाइजर और मास्क का तोहफा, संपन्न कराया विवाह - दिल्ली पुलिस

बुराड़ी के चंदन विहार में संपन्न हुई इस शादी की तस्वीरें हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. शादी में लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वर वधु दोनों पक्षों को मिलाकर केवल 10 लोग ही शादी में सम्मिलित हुए. जैसा कि तस्वीरों में भी दिख रहा है कि पंडित और वर-वधू सहित हर किसी ने मास्क पहना हुआ है.

marriage in lockdown
पुलिस ने कराया विवाह
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:49 AM IST

Updated : May 15, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी में सोशल डिस्टेसिंग के साथ पुलिस ने विवाह कराया. नौकरी की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. बुराडी पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बुधवार को विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार ने वर-वधु सहित सभी मौजूद लोगों को दिल्ली पुलिस की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क भी दिए. शादी के दौरान पंडित और वर-वधु सहित सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था.

पुलिस ने संपन्न कराया विवाह
लॉकडाउन में पुलिस ने कराई शादी


लॉकडाउन की धीरे धीरे मिल रही छूट के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए एक चुनौती बनती जा रही है. वो भी खासतौर पर शादी जैसे कार्यक्रम में, इसलिए पुलिस ने इसे भी जागरुकता फैलाने का एक माध्यम बनाने का बीड़ा उठाया है. चंदन विहार इलाके में सीताराम कश्यप की बेटी पायल की शादी करावल नगर निवासी मनीष से तय थी. सीता राम अपनी बेटी की शादी की अनुमति के लिए जब बुराड़ी थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें ना सिर्फ अनुमति दी. बल्कि खुद एसएचओ रमन कुमार और एडिशनल एसएचओ अशोक कुमार ने मौजूद रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया.



वर-वधू सहित सभी को सैनिटाइजर और मास्क दिए


बुराड़ी के चंदन विहार में संपन्न हुई इस शादी की तस्वीरें हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. शादी में लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वर वधु दोनों पक्षों को मिलाकर केवल 10 लोग ही शादी में सम्मिलित हुए. जैसा कि तस्वीरों में भी दिख रहा है कि पंडित और वर-वधू सहित हर किसी ने मास्क पहना हुआ है. पंडित जी मास्क पहनकर मंत्र उच्चारण कर रहे हैं. वहीं वर वधु की मास्क पहनकर ही अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं.

इस दौरान बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार और एडिशनल एसएचओ अशोक कुमार भी यहां मौजूद रहे. उन्होंने सभी वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों को सैनिटाइजर और मास्क उपहार के तौर पर दिए. जिससे हर कोई कोरोना जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो और साथ ही इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें.

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी में सोशल डिस्टेसिंग के साथ पुलिस ने विवाह कराया. नौकरी की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. बुराडी पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बुधवार को विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार ने वर-वधु सहित सभी मौजूद लोगों को दिल्ली पुलिस की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क भी दिए. शादी के दौरान पंडित और वर-वधु सहित सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था.

पुलिस ने संपन्न कराया विवाह
लॉकडाउन में पुलिस ने कराई शादी


लॉकडाउन की धीरे धीरे मिल रही छूट के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए एक चुनौती बनती जा रही है. वो भी खासतौर पर शादी जैसे कार्यक्रम में, इसलिए पुलिस ने इसे भी जागरुकता फैलाने का एक माध्यम बनाने का बीड़ा उठाया है. चंदन विहार इलाके में सीताराम कश्यप की बेटी पायल की शादी करावल नगर निवासी मनीष से तय थी. सीता राम अपनी बेटी की शादी की अनुमति के लिए जब बुराड़ी थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें ना सिर्फ अनुमति दी. बल्कि खुद एसएचओ रमन कुमार और एडिशनल एसएचओ अशोक कुमार ने मौजूद रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया.



वर-वधू सहित सभी को सैनिटाइजर और मास्क दिए


बुराड़ी के चंदन विहार में संपन्न हुई इस शादी की तस्वीरें हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. शादी में लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वर वधु दोनों पक्षों को मिलाकर केवल 10 लोग ही शादी में सम्मिलित हुए. जैसा कि तस्वीरों में भी दिख रहा है कि पंडित और वर-वधू सहित हर किसी ने मास्क पहना हुआ है. पंडित जी मास्क पहनकर मंत्र उच्चारण कर रहे हैं. वहीं वर वधु की मास्क पहनकर ही अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं.

इस दौरान बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार और एडिशनल एसएचओ अशोक कुमार भी यहां मौजूद रहे. उन्होंने सभी वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों को सैनिटाइजर और मास्क उपहार के तौर पर दिए. जिससे हर कोई कोरोना जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो और साथ ही इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें.

Last Updated : May 15, 2020, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.