नई दिल्ली: मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार कैंपेन में पहुंचे. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने मादीपुर, मोती नगर और तिलक नगर विधानसभा में रोड शो और चुनाव प्रचार किया. विशाल ददलानी का लोगों ने फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. साथ ही उन्होंने लोगों से आप पार्टी के लिए वोट मांगे.
दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ रोड शो
विशाल ददलानी का रोड शो दोपहर तकरीबन 1 बजे मादीपुर विधानसभा से शुरू हुआ. इसके बाद विशाल ददलानी का काफिला मोती नगर होते हुए तिलक नगर पहुंचा. तीनों क्षेत्रों में विशाल ददलानी के साथ तीनों विधानसभाओं के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी रोड शो के दौरान जीप में मौजूद थे.
विशाल ने की लोगों से वोट देने की अपील
रोड शो के दौरान विशाल ददलानी ने लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के सभी स्टार कैंपेनर्स दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. भगवंत मान पहले इस चुनाव प्रचार को अपने रोड से शुरू कर चुके हैं और लगातार कर रहे हैं. इसी बीच अब विशाल ददलानी ने भी आम आदमी पार्टी के लिए रोड शो शुरू कर दिए है. आने वाले दिनों में ग्रेटर कैलाश में विशाल ददलानी आप पार्टी की चुनाव प्रचार के लिए एक विशाल रॉक कंसर्ट आयोजित करने जा रहे हैं.