ETV Bharat / state

उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने आए सीएम केजरीवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - Utkarsh Vidyalaya inaugurated in Rohini

दिल्ली के रोहिणी स्थित उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर काले झंडे लेकर विरोध करते रहे जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्कूल के दूसरे दरवाजे से निकलना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करने और उन पर मिट्टी फेंकने के आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 5:32 PM IST

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर आरोपों की फेहरिस्त लेकर तैयार बैठे हैं और अपनी विरोधी पार्टी को घेरने का कोई भी मौका दोनों पार्टियां नहीं छोड़ रही हैं. रोहिणी इलाके में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. रोहिणी सेक्टर 18 में बने उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिणी पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी कर उनका विरोध कर
रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Adani news: अडाणी ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को रोका

भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह श्रेय लेने की राजनीति करते हैं. कहा कि इस स्कूल का निर्माण कार्य उनकी कोशिशों से हुआ है. यह एक सामान्य स्कूल था जिसका नाम बदलकर उत्कृष्ट विद्यालय रख दिया गया. जिससे आसपास के सामान्य बच्चे अब इस स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि उत्कृष्ट विद्यालय को कहीं और स्थानांतरित किया जाए या उसके लिए एक नया भवन बनाया जाए. वर्तमान स्कूल की मूल स्थिति को बहाल किया जाए जिससे स्थानीय निवासियों के बच्चे इस स्कूल में दाखिला ले सकें.

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार जानबूझकर रोहिणी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने रोहिणी में कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. मुख्यमंत्री को स्कूल के दूसरे गेट से निकलकर वापस जाना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा ली गई थी, वैसे ही भगवान मनीष सिसोदिया की परीक्षा ले रहे हैंः केजरीवाल

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक दूसरे पर आरोपों की फेहरिस्त लेकर तैयार बैठे हैं और अपनी विरोधी पार्टी को घेरने का कोई भी मौका दोनों पार्टियां नहीं छोड़ रही हैं. रोहिणी इलाके में रविवार को पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. रोहिणी सेक्टर 18 में बने उत्कर्ष विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिणी पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी कर उनका विरोध कर
रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Adani news: अडाणी ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को रोका

भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह श्रेय लेने की राजनीति करते हैं. कहा कि इस स्कूल का निर्माण कार्य उनकी कोशिशों से हुआ है. यह एक सामान्य स्कूल था जिसका नाम बदलकर उत्कृष्ट विद्यालय रख दिया गया. जिससे आसपास के सामान्य बच्चे अब इस स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि उत्कृष्ट विद्यालय को कहीं और स्थानांतरित किया जाए या उसके लिए एक नया भवन बनाया जाए. वर्तमान स्कूल की मूल स्थिति को बहाल किया जाए जिससे स्थानीय निवासियों के बच्चे इस स्कूल में दाखिला ले सकें.

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार जानबूझकर रोहिणी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने रोहिणी में कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. मुख्यमंत्री को स्कूल के दूसरे गेट से निकलकर वापस जाना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा ली गई थी, वैसे ही भगवान मनीष सिसोदिया की परीक्षा ले रहे हैंः केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.