नई दिल्ली: बुराड़ी अस्पताल के बाहर भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन का वितरण का किया गया. कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
बुराड़ी के कौशिक एनक्लेव स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल को कोविड-19 संक्रमितों के लिये तैयार किया गया है. यहां पर बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों का इलाज जारी है. यहां पर मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए दिल्ली भाजपा द्वारा कैंप लगाया गया है.
दिल्ली भाजपा का कहना है कि उन्होंने दिल्ली के हर बड़े सरकारी अस्पताल के पास में इस तरह के कैंप लगाए हैं. यहां पर पिछले 6 दिन से भोजन वितरण का काम जारी है. इस कार्यक्रम में शनिवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे और उन्होंने भोजन का वितरण किया.
भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान गरीब हो या अमीर हो. उनका परिवार कोरोना की चपेट में आया है और वह भोजन नहीं बना पा रहे हैं, तो उनके घरों तक भोजन पहुंचाने का काम भी दिल्ली भाजपा कर रही है. इसके साथ ही सूखा राशन भी बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पहलवान सुशील के खिलाफ सागर हत्याकांड मामले में गैर जमानती वारंट जारी
मनोज तिवारी ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
इस मौके पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा 2 महीने का दिया गया फ्री राशन जल्दी बांटे. यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने का है.
दिल्ली सरकार चाहे, तो 2 महीने का अतिरिक्त राशन भी लोगों को दे सकती है, जिससे आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े.