ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केसः मृतका की सहेली बोली- कार की टक्कर से डर गई थी, इसलिए छिप गई - दिल्ली कंझावला केस

कंझावला मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा (Big disclosure in Kanjhawala case) किया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त मृतका के साथ एक और युवती स्कूटी पर सवार थी, जो हादसे के बाद मौके से भाग गई थी. दुर्घटना में युवती को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने में कामयाब होंगे.

Big disclosure in Kanjhawala case
Big disclosure in Kanjhawala case
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 9:38 PM IST

कंझावला मामले का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कड़ी दर कड़ी नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच के दौरान दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि हादसे के वक्त मृतका के साथ उसकी सहेली भी थी. स्कूटी को कार के टक्कर मारते ही वह सड़क पर गिर गई, जिसे मामूली चोट आई. लेकिन मृतका के कपड़े और उसका पैर गाड़ी में फंस गया और ड्राइवर आरोपी दीपक खन्ना उसे करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुएआगे बढ़ाता रहा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लगातार फुटेज की जांच करते हुए पुलिस आखिरकार दूसरी युवती तक भी पहुंच गई है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के लिए उसका बयान बेहद अहम साबित हो सकता है. हादसा कैसे हुआ, लड़कों ने टक्कर के बाद कार रोकने की कोशिश की या नहीं, ऐसी तमाम बातें हैं जो दूसरी युवती ही बता सकती है.

फुटेज में सहेली के साथ निकलते दिखी मृतकाः सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मृतका पीछे बैठी है और उसकी दोस्त स्कूटी चला रही है. फुटेज में रात 1.45 बजे मृतका और उसकी दोस्त एक पार्टी से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ दूरी पर मृतका अपनी दोस्त से स्कूटी लेकर खुद चलाने लगती है, जिसके बाद हादसा होता है.

सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसके आधार पर युवती की सहेली का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. उम्मीद है कि इस मामले में ये एक अहम सबूत साबित होगी.

सूत्रों के अनुसार, वारदात के दौरान कार आरोपी दीपक खन्ना चला रहा था. घटना के कुछ देर बाद उसने साथियों से कहा कि उसे महसूस हो रहा है कि कार के नीचे कुछ फंसा है. इस पर साथियों ने उसे चलते रहने के लिए कहा.

डर गई थी इसलिए छिप गईः पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई तो मृतका कार वाली तरफ गिरी. जबकि, सहेली दूसरी तरफ. एक्सीडेंट के बाद उसकी सहेली अपने घर चली गई. पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो उसे होटल में युवती का नाम मिला.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सहेली ने बताया कि वो एक साथ होटल में थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया. सहेली ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी. जबकि, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के बयानों की तस्दीक कर रही है.

इसी कार से 13 किलोमीटर तक युवती को 5 युवकों ने घसीटा था.
इसी कार से 13 किलोमीटर तक युवती को 5 युवकों ने घसीटा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: अंतिम संस्कार से पहले छावनी में तब्दील हुआ शमशान घाट, भीम आर्मी चीफ रावण परिजनों से मिले

घटना से पहले युवती आई थी होटलः वहीं, इस मामले में एक और नया मोड़ आया है. मौत से पहले मृतका अपनी सहेली के साथ रोहिणी सेक्टर 23 के ओयो होटल में आई थी. होटल के कर्मचारी का कहना है कि मृतका और उसकी दोस्त का होटल में ही कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि इससे पहले भी ये लोग होटल में आती रहती थीं. पुलिस होटल कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

होटल कर्मचारी आया सामने.

घटना पर गृह मंत्रालय की नजरः एक जनवरी को तड़के 3.24 बजे हुई इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मामले में अपडेट और जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतका के रास्ते का पता लगाया तो पाया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. हादसे के वक्त उसके साथ एक युवती थी. हादसे के बाद वह मौके से भाग गई, लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया और उसे घसीटा गया.

मामले में सोमवार की शाम दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक आदेश जारी कर गृह मंत्रालय की तरफ से एक जांच समिति बनाई गई. इस समिति में दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. शालिनी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां युवती का शव मिला था. उन्होंने तमाम पहलुओं से घटनाक्रम की बारीकियों को समझने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केसः तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया मृतका का पोस्टमार्टम

कंझावला मामले का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कड़ी दर कड़ी नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच के दौरान दूसरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि हादसे के वक्त मृतका के साथ उसकी सहेली भी थी. स्कूटी को कार के टक्कर मारते ही वह सड़क पर गिर गई, जिसे मामूली चोट आई. लेकिन मृतका के कपड़े और उसका पैर गाड़ी में फंस गया और ड्राइवर आरोपी दीपक खन्ना उसे करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुएआगे बढ़ाता रहा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लगातार फुटेज की जांच करते हुए पुलिस आखिरकार दूसरी युवती तक भी पहुंच गई है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस के लिए उसका बयान बेहद अहम साबित हो सकता है. हादसा कैसे हुआ, लड़कों ने टक्कर के बाद कार रोकने की कोशिश की या नहीं, ऐसी तमाम बातें हैं जो दूसरी युवती ही बता सकती है.

फुटेज में सहेली के साथ निकलते दिखी मृतकाः सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मृतका पीछे बैठी है और उसकी दोस्त स्कूटी चला रही है. फुटेज में रात 1.45 बजे मृतका और उसकी दोस्त एक पार्टी से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ दूरी पर मृतका अपनी दोस्त से स्कूटी लेकर खुद चलाने लगती है, जिसके बाद हादसा होता है.

सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसके आधार पर युवती की सहेली का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. उम्मीद है कि इस मामले में ये एक अहम सबूत साबित होगी.

सूत्रों के अनुसार, वारदात के दौरान कार आरोपी दीपक खन्ना चला रहा था. घटना के कुछ देर बाद उसने साथियों से कहा कि उसे महसूस हो रहा है कि कार के नीचे कुछ फंसा है. इस पर साथियों ने उसे चलते रहने के लिए कहा.

डर गई थी इसलिए छिप गईः पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई तो मृतका कार वाली तरफ गिरी. जबकि, सहेली दूसरी तरफ. एक्सीडेंट के बाद उसकी सहेली अपने घर चली गई. पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो उसे होटल में युवती का नाम मिला.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सहेली ने बताया कि वो एक साथ होटल में थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नहीं बताया. सहेली ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी. जबकि, आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई. फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के बयानों की तस्दीक कर रही है.

इसी कार से 13 किलोमीटर तक युवती को 5 युवकों ने घसीटा था.
इसी कार से 13 किलोमीटर तक युवती को 5 युवकों ने घसीटा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: अंतिम संस्कार से पहले छावनी में तब्दील हुआ शमशान घाट, भीम आर्मी चीफ रावण परिजनों से मिले

घटना से पहले युवती आई थी होटलः वहीं, इस मामले में एक और नया मोड़ आया है. मौत से पहले मृतका अपनी सहेली के साथ रोहिणी सेक्टर 23 के ओयो होटल में आई थी. होटल के कर्मचारी का कहना है कि मृतका और उसकी दोस्त का होटल में ही कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि इससे पहले भी ये लोग होटल में आती रहती थीं. पुलिस होटल कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

होटल कर्मचारी आया सामने.

घटना पर गृह मंत्रालय की नजरः एक जनवरी को तड़के 3.24 बजे हुई इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मामले में अपडेट और जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतका के रास्ते का पता लगाया तो पाया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. हादसे के वक्त उसके साथ एक युवती थी. हादसे के बाद वह मौके से भाग गई, लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया और उसे घसीटा गया.

मामले में सोमवार की शाम दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक आदेश जारी कर गृह मंत्रालय की तरफ से एक जांच समिति बनाई गई. इस समिति में दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. शालिनी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां युवती का शव मिला था. उन्होंने तमाम पहलुओं से घटनाक्रम की बारीकियों को समझने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केसः तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया मृतका का पोस्टमार्टम

Last Updated : Jan 3, 2023, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.