नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में बीट कॉन्स्टेबल ने गश्त के दौरान अपनी फुर्ती दिखाते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी और चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. करीब 5 किलोमीटर पीछा करने के बाद कॉन्स्टेबल अनिल ने विनोद नाम के इस कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस लगातार उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
बीट कॉन्स्टेबल को हुआ शक
नॉर्थ दिल्ली की बाहरी इलाके नरेला की गौतम कॉलोनी में अनिल नाम के कॉन्स्टेबल ने गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की. कॉन्स्टेबल अनिल इलाके में रूटीन के तहत गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सफियाबाद क्रॉसिंग के पास एक लड़का स्कूटी में आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी स्कूटी की नंबर प्लेट टूटी हुई थी. बीट कॉन्स्टेबल ने उसे रुकने के लिए कहा, तो वो रुकने की वजह भागने लग गया.
पीछा कर पकड़ा
कॉन्स्टेबल अनिल ने उसका पीछा करके करीब 5 किलोमीटर बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछा गया, तो वो स्कूटी का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. आरोपी की पहचान विनोद उर्फ नेपाली के रूप में हुई है. पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है.
पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. जिससे उम्मीदें लगाई जा रही है कि उसकी इलाके में की गई और भी वारदातों का भंडाफोड़ किया जा सकेगा.