नई दिल्ली: बादली इंडस्ट्रियल इलाके की एक पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में काम करते हुए करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. 24 साल का महेंद्र घर में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था. महेंद्र की लगभग एक साल पहले शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती है जिसका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना से गुस्साए परिजन फैक्ट्री के बाहर शव रख कर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के आलाधिकारी परिजनों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हैं.
बता दें कि महेंद्र जिस फैक्ट्री में काम करता था उसमें पॉलिथीन बनाने का काम होता है. फैक्ट्री के अंदर एक पानी का प्लांट है जिसे ऑन करने के लिए महेंद्र गया था. महेंद्र जैसे ही स्विट के पास पहुंचा उसमें करंट लगने के चलते वहीं हताहत होकर गिर गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: पिता ने बेटे से लिया मोबाइल तो बेटे ने खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत
वहीं महेंद्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे गुस्साए परिजनों ने शव को फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जबकि फैक्ट्री मालिक का कहना है कि वह भारत से बाहर है जिससे परिवार का संपर्क नहीं हो पा रहा है.