नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक मां और उसके तीन बच्चों को रेल एक्सीडेंट से बचा लिया. हालांकि इस घटना में वो अपनी जान गंवा बैठे. घटना रविवार शाम घटना आजादपुर-आदर्शनगर रेल सेक्शन की है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह राणा उक्त सेक्शन पर सिग्नल नंबर 7 के पास ड्यूटी पर तैनात थे. रात 9:30 बजे एक महिला और अपने तीन बच्चों को रेल की पटरियों पार करा रही थी. उसी वक्त होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेक पर आ रही थी. इस दौरान आरपीएफ जवान जगजीत सिंह राणा गाड़ी से महिला और बच्चों की जान बचाने के लिए दौड़े और कामयाब भी रहे. लेकिन दूसरी लाइन से आ रही एक ट्रेन से वो टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
दिल्ली मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अजय माइकल ने बताया कि जगजीत सिंह राणा बहुत ही मेहनती और ईमानदार कर्मचारी थे. माइकल के मुताबिक, उन्हें दो बार रेल राज्य मंत्री तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया था. ऐसे वीर सिपाही की मृत्यु रेलवे के लिए एक बड़ी क्षति है.
अक्सर लोगों को यह सलाह दी जाती है कि पटरियों को पैदल पार नहीं करना चाहिए. ऐसे में हर साल हजारों लोग रेल हादसे के शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं.