नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ हाथ मिलाया है. इस गठबंधन का नाम हिस्सेदारी मोर्चा दिया गया है, जो 100 निगम सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इस मोर्चे के तहत ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM )और आजाद समाज पार्टी गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ेगी. जिसमें 68 सीटों पर मजलिस और 32 निगम सीटों पर आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार उतारेगी.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और आजाद समाज पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों ने प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में गठबंधन और साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मजलिस के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ और आजाद समाज पार्टी के इंचार्ज नरैन भीकू राम जैन की ओर से होटल रिवर व्यू दिल्ली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया.
बता दें, राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 4 दिसंबर को मतदान होना हैं, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: AAP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, राजेंद्र पाल गौतम के नाम पर बवाल
प्रेस वार्ता में एआईएमआ एम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज ने कहा कि आजाद समाज पार्टी और मजलिस नगर निगम की 100 सीटों पर साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति हो गई है. इस गठबंधन को दोनों पार्टियों के आलाकमान मजलि अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी मंजूरी दे दी है. इसी के साथ-साथ लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया (Liberal Party of India) भी गठबंधन का हिस्सा होगी.
कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि 100 सीटों में से 68 वार्ड सीटों पर मजलिस अपने उम्मीदवार उतारेगी और आजाद समाज पार्टी और लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप