नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध गोदामों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कृषि भूमि पर अवैध निर्माणाधीन कार्य को रोक दिया गया है. जबकि निर्माणाधीन गोदामों को तोड़ दिया गया. अवैध गोदामों के निर्माण को रोकने के लिए मौके पर SDM और दिल्ली पुलिस की टीम एक साथ पहुंची. अवैध निर्माण पर सरकारी पीले लोहे (बुलडोजर) के पंजे ने जमकर कहर बरपाया और गोदामों को बड़े आसानी से गिरा दिया.
अवैध गोदामों का निर्माण का कार्य: दरअसल, अलीपुर क्षेत्र के आस पास अवैध गोदामों का निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. हैरानी की बात यह है कि एसडीएम ऑफिस के बिल्कुल नजदीक है, जहां अवैध निर्माण किया जा रहा था. यह सरकारी विभागों को चुनौती देने के समान था. ऐसे में अब प्रशाशन ने अवैध निर्माण पर पूरी तरह से नकेल कसते हुए अलीपुर की ओर रुख किया.
पब्लिक की शिकायत पर कार्रवाई: अलीपुर एसडीएम नवनीत मान शनिवार को पूरे दलबल के साथ उन जगहों पर पहुंची, जहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. एसडीएम का कहना है कि उन्हें कई बार पब्लिक की शिकायत मिली. उनकी शिकायत पर ही यह कार्रवाई की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि खेती की जमीन को उजाड़ कर यहां एक कंक्रीट सरिया की खेती की जा रही थी. इससे पहले भी यहां पर कार्रवाई की गई थी. हैरानी की बात यहां डिमोलिशन की कार्रवाई के बाद भू माफियाओं द्वारा दोबारा से काम शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: फैकल्टी एवं स्टाफ की सुविधा के लिए जल्दी ही एम्स में हवाई टिकट केंद्र खुलेगा
एसडीएम ने कहा कि बुराड़ी इलाके में भी इस तरीके के कई अवैध निर्माण चल रहे हैं. पहले भी बुराड़ी और बादली इलाके में कई जगहों पर शक्ति इस तरह की कार्रवाई की थी, लेकिन वहां फिर दोबारा से निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बहरहाल, अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा की जा रही डिमोलिशन की यह कार्रवाई कब तक बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Water Problem in Patparganj: पटपड़गंज विधानसभा में पानी की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे सौरभ भारद्वाज, कही ये बात