ETV Bharat / state

AAP ने लिया Credit, कहा- दबाव में रुका नॉवल्टी सिनेमा हॉल को बेचने का प्रस्ताव

चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आक्रामक है. पिछले दिनों पार्टी ने बीजेपी शासित नॉर्थ एमसीडी पर नॉवल्टी सिनेमा हॉल को कम दाम पर बेचने का आरोप लगाया था. अब पार्टी का कहना है कि उनके दबाव में निगम से प्रस्ताव को वापस ले लिया है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनके दबाव में आकर नॉर्थ एमसीडी ने नॉवल्टी सिनेमा हॉल की जमीन को बेचने का प्रस्ताव तो रोक लिया है, लेकिन अब दंगल मैदान को बेचने की तैयारी हो रही है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर भाजपा शासित निगम पर जमीनों को औने-पौने दाम पर बेचने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब यकीन हो गया है कि निगम से उनकी छुट्टी होने वाली है और इसीलिए वह जाते-जाते संपत्तियों को बेच रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पिछले दिनों आवाज उठाई थी कि किस तरह भाजपा एमसीडी की प्राइम प्रॉपर्टीज को बेचकर भागने की तैयारी में है. नॉवल्टी सिनेमा हॉल की 100 करोड़ की जमीन 34 करोड़ रुपये में बेची जा रही है. छह अस्पतालों को बेचने की तैयारी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के दबाव में आकर बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव को वापस ले लिया गया.

आप ने बीजेपी शासित निगम पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि अब नगर निगम ऑफिस के पास के दंगल मैदान की जमीन को बेचने की तैयारी की जा रही है. 1100 वर्ग मीटर की जमीन की कीमत कम से कम 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच है, लेकिन इसे भी औने-पौने दाम में बेचने की तैयारी है. खास बात है कि इसे लीज पर न देकर फ्री होल्ड में देने की बात कही जा रही है. यह दिखा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में किस तरह की बौखलाहट है. कैसे कार्यकाल खत्म होने का समय नजदीक आते-आते भाजपा के नेता निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड सरकार को लेकर CAG ने किया खुलासा, 'आप' ने घेरा

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD शासित बीजेपी वेंडर्स के साथ मिलकर कर रही करोड़ों का घोटाला : AAP

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनके दबाव में आकर नॉर्थ एमसीडी ने नॉवल्टी सिनेमा हॉल की जमीन को बेचने का प्रस्ताव तो रोक लिया है, लेकिन अब दंगल मैदान को बेचने की तैयारी हो रही है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर भाजपा शासित निगम पर जमीनों को औने-पौने दाम पर बेचने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब यकीन हो गया है कि निगम से उनकी छुट्टी होने वाली है और इसीलिए वह जाते-जाते संपत्तियों को बेच रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पिछले दिनों आवाज उठाई थी कि किस तरह भाजपा एमसीडी की प्राइम प्रॉपर्टीज को बेचकर भागने की तैयारी में है. नॉवल्टी सिनेमा हॉल की 100 करोड़ की जमीन 34 करोड़ रुपये में बेची जा रही है. छह अस्पतालों को बेचने की तैयारी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के दबाव में आकर बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव को वापस ले लिया गया.

आप ने बीजेपी शासित निगम पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि अब नगर निगम ऑफिस के पास के दंगल मैदान की जमीन को बेचने की तैयारी की जा रही है. 1100 वर्ग मीटर की जमीन की कीमत कम से कम 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच है, लेकिन इसे भी औने-पौने दाम में बेचने की तैयारी है. खास बात है कि इसे लीज पर न देकर फ्री होल्ड में देने की बात कही जा रही है. यह दिखा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में किस तरह की बौखलाहट है. कैसे कार्यकाल खत्म होने का समय नजदीक आते-आते भाजपा के नेता निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड सरकार को लेकर CAG ने किया खुलासा, 'आप' ने घेरा

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD शासित बीजेपी वेंडर्स के साथ मिलकर कर रही करोड़ों का घोटाला : AAP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.