नई दिल्ली : उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना की पुलिस ने कैश लूट की मनगढ़ंत कहानी बताकर एम्प्लॉयर के 10 लाख रुपये हड़पने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सरवन उर्फ डिम्पी के रूप में हुई है. ये बुराड़ी के लक्ष्मी विहार का रहने वाला है.
25 नवम्बर को दर्ज कराई गई थी शिकायत: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, 25 नवम्बर को सदर बाजार थाना की पुलिस को दी गई शिकायत में कॉस्मेटिक सामान के व्यवसायी अजय चावला ने बताया कि उन्होंने चांदनी चौक स्थित कुचा घासीराम से एक कस्टमर के पास से 10 लाख रुपये कैश कलेक्शन के लिए अपने कर्मचारी सरवन उर्फ डिम्पी को भेजा था, लेकिन वहां से खाली हाथ लौटा. उसने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने गन पॉइंट पर उसका अपहरण कर लिया था और फिर उससे कैश लूट कर गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास उसे फेंक दिया.
50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले : दिनदहाड़े हुई लूट के मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी सदर बाजार विजय कुमार रस्तोगी की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, एसआई ललित कुमार और अन्य की टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया.
पुलिस टीम ने कर्मचारी से पूछताछ के आधार पर सदर बाजार से लेकर बड़ा हिन्दू राव और लाहौरी गेट तक के इलाकों के 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उनका विशेषण किया, लेकिन जैसा शिकायतकर्ता का कर्मचारी बता रहा था उन्हें ऐसा कुछ भी घटित होते या किसी भी संदिग्ध की मौजूदगी का पता नहीं चला. जिसके बाद उन्हें कर्मचारी पर कुछ संदेह हुआ.
ये भी पढ़ें :- श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के दो हमलावरों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, तीन की तलाश जारी
दोबारा सख्ती से पूछताछ के बाद उगला सच :इसके बाद पुलिस ने फिर से उससे पूछताछ की. इसमें विरोधाभासी बयान पाने पर पुलिस ने सख्ती के साथ काफी देर तक पूछताछ की. इसबार पूछताछ में कर्मचारी टूट गया और उसने लूट की बात के मनगढ़ंत होने का खुलासा किया.
उसने बताया कि वह पिछले 4 साल से उस व्यवसायी के यहां काम कर रहा है. समय के साथ वह उनका विश्वासपात्र हो गया. अक्सर उसे सामान की डिलीवरी और कैश कलेक्शन के लिए भेजा जाता था. उस दिन जब 10 लाख रुपये लाने के लिए उसे भेजा गया तो उसके मन में लालच आ गई. उसने लूट की झूठी कहानी बनाकर व्यवसायी को सुनाई. कर्मचारी सरवन की निशानदेही पर पुलिस ने 9 लाख 93 हजार रुपये कैश भी बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :- छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा