नई दिल्ली: डीयू के गार्गी कॉलेज में फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी 10 आरोपियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
बता दें बीते 6 फरवरी को गार्गी कॉलेज में फेस्टिवल के दौरान बाहर से आए लोगों के ने कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी. इसी मामले में कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाने में 452, 354 ,509 ,34 आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
अब इस मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के लिए 11 टीमें बनाई गई थीडीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गार्गी कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने 11 टीम बनाई थी जो इस पूरे मामले की जांच कर रही थी पुलिस टीम ने कॉलेज परिसर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरीए आरोपियों की पहचान का काम शुरू किया.
इन फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से मंगलवार रात और बुधवार को पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी सीसीटीवी में वारदात वाली रात जबरन कॉलेज में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही आरोपियों की पहचान छात्राओं से करवाने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.