नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्वा मेट्रो लाइन पर जल्द ही टीवीएम यानी टिकट वेंडिंग मशीन लगवाएगी. यह मशीनें दिल्ली की मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से काफी अपग्रेडेड होंगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एनएमआरसी ने बड़ा कदम उठाया है.
बता दें कि टीवीएम को सिंगापुर की कंपनी डिजाइन कर रही है. जल्दी इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को ए प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी. यह मशीन बड़े नोटो के साथ सिक्कों को भी एक्सेप्ट करेगी.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में एक रुट शुरू किया है, जो 21 स्टेशनों का है. बता दें कि व्यस्त स्टेशनों पर तकरीबन तीन मशीनें लगाई जाएंगी और जहां भीड़ कम होगी, वहां पर दो मशीनें लगाई जाएंगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मशीन का डिजाइन और सॉफ्टवेयर एसीसॉफ्ट नाम की कंपनी से बनवाए जा रहा है. कंपनी सैंपल लेकर तैयार है और जल्द इसे अधिकारियों को दिखाया जाएगा.